पटनाः अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार और एमपी ललन सिंह पर अपराधियों से सांठगांठ रखने के आरोप लगाया है. अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन करते हुए बंटू सिंह ने इन सारी बातों का खुलासा किया है.
अपराधियों के से मेल जोल की फोटो जारी
बंटू सिंह ने साफ तौर से एमपी ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार पर कुख्यात अपराधी सोनू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कई फोटो जारी की है. इसके साथ ही बंटू सिंह ने नीतीश सरकार से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिरकार ललन सिंह के समर्थक के हाथों में एके-47 वाला वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक उस पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुआ.
ललन सिंह और नीरज कुमार पर गंभीर आरोप
बंटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय ललन सिंह और नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बाढ़ कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अपराधी सोनू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कई तस्वीरें जारी की है. राजनीतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए कुख्यात अपराधी सोनू सिंह के साथ तस्वीर भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया.
राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटाने वाले की हत्या
वहीं, बंटू सिंह ने बताया कि ललन सिंह और नीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाने वाले कार्यकर्ता कन्हैया कुमार को धमकी दी थी. उसके अगले ही दिन कन्हैया की हत्या हो गई थी. बंटू ने बताया कि जब कन्हैया को गोली लगी थी तो उसने बंटू सिंह को कॉल करके गोली मारने वाले लोगों का नाम बताया था. इस बात की जानकारी बंटू सिंह ने लिपि सिंह के साथ-साथ बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को भी दी थी. उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बंटू सिंह को जान का खतरा
बंटू सिंह ने ये भी कहा कि जिस तरह से वह विधायक अनंत सिंह के विरोधियों के खिलाफ सबूत मीडिया के समक्ष दे रहे हैं, उस कारण उनकी हत्या की भी साजिश रची जा रही है. इस बात को लेकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंप दिया है.