पटना: बिहार के पटना के पत्रकार नगर थाने से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां एक बैंक मैनेजर की चौथी पत्नी जहर खाकर थाने पहुंच गई. यह माजरा देखते ही पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले ही महिला फर्स पर गिर (Wife serious allegation on bank manager) पड़ी. उसके मुंह से झाग गिरने लगा. पुलिस आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला के पिता और परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तब जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली तो पुलिस दंग रह गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहटा पहुंचे नवनिर्वाचित BJP एमएलसी जीवन कुमार, बाबा महादेव से लिया आशीर्वाद
पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था बैंक मैनेजर : पटना के पत्रकार नगर थाने के एक अस्पताल में भर्ती स्वाती (बदला हुआ नाम) बताती है कि लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बावजूद वह अपना घर गृहस्थी बचाने के लिए कई बार अपने पति की गलतियों को माफ करती रही, पर उसके पति ने रुकने का नाम नहीं लिया. 6 अप्रैल को उसके पति और उसके साथ ससुर ने मिलकर उसे जबरन जहर खिला दिया और उसके बाद वह सीधे अपने ससुराल से निकलकर पत्रकार नगर थाने पहुंच गई और थाना पहुंचते ही वह गिर गई.
'दोस्तों से पता चला.. उसने 4 शादियां की' : इसके बाद महिला ने पुलिस को अपनी दर्दभरी कहानी बताई. महिला ने बताया कि मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचा. हालांकि आसपास के लोगों और पति के दोस्तों से शादी की जानकारी दो माह के बाद मिली. उसके बाद से लगातार वो मेरा शोषण करता रहा.
"मेरे पति राजेश कुमार बैंक में मैनेजर के पद पर आर ब्लॉक स्थित जोनल ब्रांच में कार्यरत हैं. शादी के दो महीनों बाद से ही मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. हर दिन मारपीट, प्रताड़ित, मानसिक व शारीरिक इतना टॉर्चर करने लगा. उसके बाद पति और ससुर ने जबरन जहर खिला दी." - पीड़िता
मुंबई में रहने वाली पहली पत्नी ने केस की कॉपी थाने भेजी: अलग-अलग जगहों से पहले की तीन पत्नियों को जब राजेश कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो वहीं मुंबई की रहने वाली पहली पत्नी ने पुलिस से फोन पर बात की और अपनी पीड़ा बतायी. उसने कहा कि मैंने तो मुंबई में भी केस दर्ज करवाया है. उसने अपने केस की कॉपी भी थाना में भेजा.
पत्नी ने दिखाया जला हाथ: रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र की दूसरी पत्नी जब थाना पहुंच अपने जले हुए हाथ को दिखाया. इसके अलावा अन्य पत्नियों ने भी अपनी-अपनी पीड़ा बतायी. सभी ने कहा कि हमलोगों की शादी एक से डेढ़ साल भी नहीं टिकी और पैसे की मांग के कारण इतना प्रताड़ित किया गया कि हमलोग छोड़ दिये.
"मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में आरोपित बैंक मैनेजर के पहले की पत्नी से भी बयान भी ले लिया गया है. वर्तमान और पूर्व की पत्नियों ने शादी के बाद दहेज मांगने का आरोप लगाया है. दहेज को लेकर प्रताड़ित करने समेत अन्य कई सारे आरोप लगाये हैं. फिलहाल पीड़िता महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है." -मनोरंजन भारती, पत्रकार नगर थाना प्रभारी