पटना: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लंबित बैंक कर्मियों का 11वां वेतन समझौता मुंबई में हुआ. साथ ही आठवां जॉइंट नोट साइन किया गया. जिससे बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
करीब 36 महीने बाद हुआ 11 वां वेतन समझौता
- सुनील कुमार ने कहा कि यह हमारे सभी बैंक कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर बहुत बड़ी सौगात है. पिछले 3 वर्षों से 11 वां वेतन समझौता को लेकर के बैंक कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे. बैंक से लेकर सड़क तक लगातार सभी अपने प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से इसकी मांग कर रहे थे.
- दीपावली के ठीक पहले यह समझौता हुआ है जो सभी बैंक कर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. कोरोना काल में जिस तरीके से बैंक कर्मी लगातार अपनी सेवा दे रहे थे और ऐसे समय में 11 वा वेतन समझौता हुआ है.
- इससे बैंक कर्मियों का उत्साह और अधिक बढ़ेगा और सभी और बेहतर तरीके से कार्य करेंगे. इससे बैंक का और देश का आर्थिक उत्थान होगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा.