पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) को सख्ती से लागू करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद प्रशासन काफी एक्टिव मोड में आ चुकी है और पूरे बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां एक होटल में शराब पार्टी करते बैंक क्लर्क और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए 25 लोगों की आंखें खराब, डॉक्टरों ने कहा- निकालनी पड़ेगी
आपको बता दें कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शराब पार्टी करते बैंक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि होटल में शराब पार्टी चल रही है, जिसके बाद पुलिस होटल पहुंचकर कमरे की तलाशी ली तो कमरे में कुर्जी निवासी बैंक क्लर्क रोहित कुमार उसकी गर्लफ्रेंड मौजूद मिले. रोहित नशे की हालत में था. पुलिस ने शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, शराब पीने की सूचना के बावजूद पुलिस को गुमराह करने के आरोप में जहानाबाद के घोसी निवासी होटल मैनेजर और पूर्वी चंपारण निवासी स्टाफ दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि एजी कालोनी में स्थित होटल में कुछ लोग ठहरे है, जो शराब पी रहे है. पुलिस ने होटल में पहुंचकर रेकी की. सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस वहां के होटल मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की और वो पुलिस को गुमराह करने लगे लेकिन पुलिस ने होटल स्टाफ के साथ होटल के उस कमरे की तलाशी लेने पहुंच गई, जहां शराब मंगा कर पीने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें- जमुई में चलती कार में महिला से हैवानियत, 3 लोगों ने दुष्कर्म कर पीड़िता को सुनसान जगह फेंका
दरअसल जब पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो बैंक क्लर्क रोहित नशे की हालत में थे और सामने एक ग्लास में शराब रखी थी. साथ में एक युवती मौजूद थी, जिसके बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है. रोहित इस दौरान भागना चाहता था लेकिन गर्लफ्रेंड ने रोहित की पूरा डिटेल पुलिस को दे दी. फिलहाल पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP