पटनाः राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में इंटरनेशनल विमेंस टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल इंडिया बी और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने इंडिया बी को 14 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए. जबाव में इंडिया बी टीम 103 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाज संजीदा इस्लाम और मुर्शीदा खातून ने 34-34 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 60 रनों का दूसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप हुआ. इंडिया बी की ओर से तनुजा कंवर ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल की. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत बी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी.
14 रन से मिली शिकस्त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 3 ओवर में मात्र 2 रन के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थी. टीम की तरफ से टी एस हसाबनिस ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. जबकि बांग्लादेश की ओर से गेंदबाज जहांआरा आलम और कप्तान सलमा खातून ने 4 ओवर के अपने स्पेल में दो-दो विकेट हासिल किए. मैच के दौरान दर्शकों का रोमांच भरपूर देखने को मिला. दर्शक भारतीय टीम की हौसला अफजाई करते रहे. खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शक भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM सुशील मोदी और संजय जायसवाल ने गोलगप्पे का उठाया लुत्फ, देखें वीडियो
भारतीय ओपनर बनी 'मैन ऑफ द सिरीज'
दर्शकों ने दोनों टीम की खिलाड़ियों के खेल भावना को भी जमकर सराहा. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश की गेंदबाज जहांआरा आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक रन बनाने के लिए इंडिया बी की ओपनर बल्लेबाज एस मेघना को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. बांग्लादेश टीम को ट्रॉफी देने के पहले भारतीय टीम की कप्तान स्नेह राणा को रनर अप ट्राफी दिया गया. वहीं, बांग्लादेश टीम की कप्तान सलमा खातून को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने विनिंग ट्रॉफी प्रदान किया. ट्रॉफी लेने के बाद बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने फोटो सेशन के दौरान ट्रॉफी लेकर जमकर जश्न मनाया.