ETV Bharat / state

पटना साहिब गुरुद्वारा में मनाया गया बंदी छोड़ दिवस, दूधिया रोशनी से जगमग हुआ गुरुद्वारा

पटना साहिब गुरुद्वारा में बंदी छोड़ दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा को दीपों और रोशनी से सजाया गया. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. पढे़ं पूरी खबर..

गुरुद्वारा में मनाया गया बंदी छोड़ दिवस
गुरुद्वारा में मनाया गया बंदी छोड़ दिवस
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 9:24 AM IST

पटना(पटना सिटी): दीपावली (Diwali) के मौके पर पूरा देश में लोगों ने लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर अपने-अपने घरों में त्योहार मनाया. वहीं सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में दीपावली के मौके पर लोगों ने दीप जलाकर गुरुघर को जगमग किया. लोगों ने दीये जलाकर सुख समृद्धि की कामना की. दीपावली को सिख धर्म के लोग बंदी छोड़ दिवस (Bandi Chhor Diwas) के रूप में मनाते हैं.

ये भी पढे़ं:'पटना साहिब' में मत्था टेकेंगे राष्ट्रपति, शुक्रवार सुबह 8.40 पर पहुंचेंगे श्री तख्त हरमंदिर

प्रंबंधक कमिटी ने पूरा तख्त साहब को दूधिया लाइटों से सराबोर कर गुरुद्वारा को आकर्षण का केंद्र बना दिया. वहीं लोगों ने अपने-अपने घर में सुख-समृद्धि की पूजा कर एक दीया गुरुद्वारा में भी जलाया. गौरतलब है कि सिख धर्म के लोग दीपावली के दिन बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं. क्योंकि इसी दिन सिख धर्म के छठ्ठे गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज समेत 52 राजाओं को जंहागीर ने आजाद किया था.

उस दिन से लेकर आजतक सिख धर्म के लोग गुरुद्वारा में दीपोत्सव का कार्यक्रम करते हैं. प्रबंधक कमेटी की ओर से पूरे गुरुद्वारा को आकर्षक रोशनी वाली लाइटों से सजाया गया. जो लोगों के बीच आकर्षन का केंद्र बना रहा. घी के दीप जलाकर तख्त साहिब गुरुद्वारा को जगमग किया गया.

पटना(पटना सिटी): दीपावली (Diwali) के मौके पर पूरा देश में लोगों ने लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर अपने-अपने घरों में त्योहार मनाया. वहीं सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में दीपावली के मौके पर लोगों ने दीप जलाकर गुरुघर को जगमग किया. लोगों ने दीये जलाकर सुख समृद्धि की कामना की. दीपावली को सिख धर्म के लोग बंदी छोड़ दिवस (Bandi Chhor Diwas) के रूप में मनाते हैं.

ये भी पढे़ं:'पटना साहिब' में मत्था टेकेंगे राष्ट्रपति, शुक्रवार सुबह 8.40 पर पहुंचेंगे श्री तख्त हरमंदिर

प्रंबंधक कमिटी ने पूरा तख्त साहब को दूधिया लाइटों से सराबोर कर गुरुद्वारा को आकर्षण का केंद्र बना दिया. वहीं लोगों ने अपने-अपने घर में सुख-समृद्धि की पूजा कर एक दीया गुरुद्वारा में भी जलाया. गौरतलब है कि सिख धर्म के लोग दीपावली के दिन बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं. क्योंकि इसी दिन सिख धर्म के छठ्ठे गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज समेत 52 राजाओं को जंहागीर ने आजाद किया था.

उस दिन से लेकर आजतक सिख धर्म के लोग गुरुद्वारा में दीपोत्सव का कार्यक्रम करते हैं. प्रबंधक कमेटी की ओर से पूरे गुरुद्वारा को आकर्षक रोशनी वाली लाइटों से सजाया गया. जो लोगों के बीच आकर्षन का केंद्र बना रहा. घी के दीप जलाकर तख्त साहिब गुरुद्वारा को जगमग किया गया.

ये भी पढे़ं:बिहार में धार्मिक स्थल बंद फिर भी पटना साहिब गुरुद्वारे में बेरोकटोक प्रवेश, कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी

ये भी पढे़ं:MOCK DRILL: पटना साहिब गुरुद्वारा में ATS ने चलाया आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन

ये भी पढ़ें:पटना: खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर आयोजित अखण्डपाठ का समापन

Last Updated : Nov 5, 2021, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.