पटना: ‘बनारस वाला इश्क’ के लेखक प्रभात बांधुल्य (prabhat bandhulya reply pinki proposal ) ने कहा है कि 'पिंकी तुम अच्छे से पढ़ो हम तेजस्वी जी के रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं और 14 फरवरी तक तेजस्वी जी रिप्लाई नहीं दिए तो हम तुम्हें नौकरी दिला कर रहेंगे. और जहां तक प्रपोजल की बात है तो उसका जवाब भी 14 फरवरी को दूंगा.' इतना ही नहीं प्रभात ने वीडियो जारी कर एक गीत के जरिए पिंकी को अपना संदेश भी भेजा है.
ये भी पढ़ें: 'महादेव कसम! Pinky ने तो..' वैलेंटाइन वीक पर सामने आया लड़की का वन साइडेड लवर
14 फरवरी को पिंकी को जवाब देंगे 'वन साइडेड लवर' : लेखक प्रभात बांधुल्य अपने गीत के जरिए 'टेंशन में बारू पिंकी, हमार बतिया तू सुन लेतू हो, तू करअ पढ़ाई, हम लड़ब लड़ाई, तोहके नौकरी दिलाईब हो.' प्रभात ने पिंकी की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा है कि पत्र में रोजगार का जिक्र है और बिहार का युवा वर्ग रोजगार के लिए बड़े ही उम्मीद भरे नजरों से तेजस्वी जी को देख रहा है और वह उम्मीद करते हैं कि तेजस्वी जी युवा वर्ग के इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
जानिए पिंकी ने चिट्ठी में क्या लिखा है? : वैलेंटाइन वीक के दौरान पिंकी नाम की एक लड़की ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक लेटर लिखा. लेटर में बेरोजगारों के दर्द कुछ इस प्रकार साझा किया. डियर तेजस्वी, जी उप मुख्यमंत्री बिहार! आपको बता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखर 'प्रभात बांधुल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं. सोचते हैं कि जब नौकरी लगेगी तो प्रपोज करेंगे, और नौकरी तो लगने से रही.
'नौकरी का जुगाड़ा लगवाइए नहीं तो..' : पिंकी ने चिट्ठी में आगे लिखा- एक तो वेकैंसी नहीं है. वेकैंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है. इस सब देखते-देखते इ हो वैलेंटाइन पार होने वाला है. लगता है हम प्रपोज भी न कर पाएंगे. बड़े उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे है, नौकरी का जुगाड़ा लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे. आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड 'लभर' पिंकी (फ्रॉम पटना).