ETV Bharat / state

कोरोना के कारण BJP दफ्तर में आम जनता के प्रवेश पर रोक - बिहार बीजेपी

सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बिहार बीजेपी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए आम लोगों को अनुमति लेनी होगी.

Bihar BJP office
Bihar BJP office
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:35 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार बीजेपी कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष से मिलने से पहले टाइम फिक्स करना होगा. तभी उन्हें बीजेपी कार्यालय में इंट्री मिलेगी.

Bihar BJP office
बीजेपी कार्यालय में लटका ताला

बीजेपी कार्यालय के मुख्य गेट पर चिपकाया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि प्रदेश के अधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद विधायक और पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद के अलावा कोई भी नेता को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलना होगा. तो उन्हें समय लेना होगा. इसके बाद ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

बिना अनुमति आम जनता के प्रवेश पर रोक
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बीजेपी कार्यालय में आम जनता के लिए पाबंदी लगाई गई है. बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाए गए नोटिस को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शमशी ने बताया कि यह रूटीन वर्क है. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष या किसी बड़े नेता से मिलने आता है. अगर वह अगर मौजूद नहीं रहते हैं. तो उन्हें काफी दिक्कत होती है. इसके मद्देनजर अनुमति लेकर आने का निर्देश दिया गया है.

बीजेपी कार्यालय में बढ़ती भीड़ और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. वहीं, बीजेपी कार्यालय को पहली बार आम जनता के लिए बंद किया गया है.

पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार बीजेपी कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष से मिलने से पहले टाइम फिक्स करना होगा. तभी उन्हें बीजेपी कार्यालय में इंट्री मिलेगी.

Bihar BJP office
बीजेपी कार्यालय में लटका ताला

बीजेपी कार्यालय के मुख्य गेट पर चिपकाया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि प्रदेश के अधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद विधायक और पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद के अलावा कोई भी नेता को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलना होगा. तो उन्हें समय लेना होगा. इसके बाद ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

बिना अनुमति आम जनता के प्रवेश पर रोक
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बीजेपी कार्यालय में आम जनता के लिए पाबंदी लगाई गई है. बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाए गए नोटिस को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शमशी ने बताया कि यह रूटीन वर्क है. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष या किसी बड़े नेता से मिलने आता है. अगर वह अगर मौजूद नहीं रहते हैं. तो उन्हें काफी दिक्कत होती है. इसके मद्देनजर अनुमति लेकर आने का निर्देश दिया गया है.

बीजेपी कार्यालय में बढ़ती भीड़ और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. वहीं, बीजेपी कार्यालय को पहली बार आम जनता के लिए बंद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.