ETV Bharat / state

पटना: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का हुआ शुभारंभ, DM ने किया निरीक्षण

पटना-गया बाईपास रोड में बैरिया के पास बने अंतरराज्‍यीय बस पड़ाव के लिए सोमवार से सिटी बसों का परिचालन शुरू हो गया. आज से प्रतिदिन टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए बस खुलेगी और टर्मिनेट होगी. जिसका शुभारंभ करने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे.

बस अड्डे का हुआ शुभारंभ
बस अड्डे का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:28 AM IST

पटना: बैरिया में बन रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड 16 फरवरी यानी की आज से चालू हो जाएगा. पहले चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी. वहीं सोमवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से गया और जहानाबाद के बस परिचालन का ट्रायल रन सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुआ. यहां से लगभग 32 बसें टर्मिनल होकर गई. जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया. साथ ही पैसेंजर का हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-1 में यात्रियों को मिली राहत, गया टू पटना बस सेवा की हुई शुरुआत

गया और जहानाबाद के लिए बस सेवा
बता दें कि 16 फरवरी यानी आज से प्रतिदिन टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए बस खुलेगी और टर्मिनेट होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो और सिटी बस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. जिसे देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश जारी किया गया है.

ट्रायल रन का निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया. साथ ही पैसेंजर से हालचाल जाना और लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और ट्रैफिक सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: कब रुकेंगी इन पटना के स्मार्ट बस स्टॉप पर बसें, यहां तो ये सब हैं बसे...

सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ और टर्मिनल की ओर जानेवाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जाम की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया है. टर्मिनल के सुचारू कार्य संचालन और समन्वय के लिए जिला प्रशासन और बुडको की ओर से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है.

पटना: बैरिया में बन रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड 16 फरवरी यानी की आज से चालू हो जाएगा. पहले चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी. वहीं सोमवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से गया और जहानाबाद के बस परिचालन का ट्रायल रन सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुआ. यहां से लगभग 32 बसें टर्मिनल होकर गई. जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया. साथ ही पैसेंजर का हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-1 में यात्रियों को मिली राहत, गया टू पटना बस सेवा की हुई शुरुआत

गया और जहानाबाद के लिए बस सेवा
बता दें कि 16 फरवरी यानी आज से प्रतिदिन टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए बस खुलेगी और टर्मिनेट होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो और सिटी बस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. जिसे देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश जारी किया गया है.

ट्रायल रन का निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया. साथ ही पैसेंजर से हालचाल जाना और लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और ट्रैफिक सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: कब रुकेंगी इन पटना के स्मार्ट बस स्टॉप पर बसें, यहां तो ये सब हैं बसे...

सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ और टर्मिनल की ओर जानेवाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जाम की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया है. टर्मिनल के सुचारू कार्य संचालन और समन्वय के लिए जिला प्रशासन और बुडको की ओर से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.