पटना : लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक रहेगा और इस दौरान देश के शहरों को जोन में बांटा गया है. जिसमे पटना रेड जोन में है. यहां के बेली रोड में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज की संख्या है, जो हॉटस्पॉट है. क्योंकि यहां कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 44 से ज्यादा है.
पटना के बेली रियाद से कोरोना संक्रमण का चेन जो शुरू हुआ और वो लगातार बढ़ता चला गया. बेली रोड के मछली गली जगदेव पथ दुर्गा आश्रम गली से लेकर पटेल नगर तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती गयी.
रेड जोन में है पटना
कोरोना संक्रमण का चेन यहां के एयरपोर्ट तक पहुंच गया और एयरपोर्ट के 5 सफाईकर्मी भी इसके चपेट में आये, जो बेली रोड क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. अगर हम देखें तो बेली रोड में हुए कोरोना संक्रमण के कारण ही आज पटना रेड जोन में है. जहां किसी तरह की सुविधा लोगों को लॉकडाउन 3.0 के दौरान नहीं मिलने वाला है.
सामान को लेकर हो रही है दिक्कतें
दरअसल, हॉटस्पॉट क्षेत्र में अभी भी लोगों को खाद्य पदार्थ या अन्य सामान को लेकर काफी दिक्कतें हो रही है. क्योंकि आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए उपलब्ध दुकान इस क्षेत्र में बंद है और अब ऐसे ही हालात अगले 17 मई तक बने रहेंगे.