ETV Bharat / state

इस बार शादी में दूल्हे को कराइये बग्घी की सवारी, शानदार सजावट लूट लेगी महफिल - weddings in Patna

पटना वासियों में इन दिनों शादी के दौरान दूल्हे के लिए बग्घी की सवारी का खूब ट्रेंड है. एसी से लेकर तमाम सुविधाएं इस बग्घी के अंदर ही मौजूद है. साधारण बजट में बग्घी को हायर करना ज्यादा महंगा नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट....

पटना में बग्घी का ट्रेंड बढ़ा
पटना में बग्घी का ट्रेंड बढ़ा
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:46 PM IST

पटनाः आधुनिकता की चकाचौंध में गुम होती संस्कृति और परंपरा एक बार फिर लौटने लगी है. मॉडर्न होती दुनिया में शादियां भी मॉडर्न हो गई. रथ, बग्घी, (Chariot, Wagon) घुड़सवारी पर दूल्हे की यात्रा की जगह शानदार चमचमाती लग्जरी कारों ने ले ली. लेकिन अब फिर से लोगों को वही पुराना अंदाज भाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- पटना: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी में शराब बरामद, होटल फॉरच्यून को किया गया सील

लगन की शुरुआत होने के साथ लोग अपनी शादियों को खास बनाने में जुटे गए हैं. क्या किया जाए और क्या नहीं, इसपर काफी विचार किया जाता है. पटना में शादी के दौरान दूल्हे की बग्घी पर यात्रा का प्रचलन बढ़ा है. तस्वीरों में जिस बग्घी को आप देख रहे हैं, उसे बनारस (वाराणसी) में बनाया गया है.

बनारस मॉडल बग्घी की पटना में खूब ट्रेंड, देखें रिपोर्ट

इस बघ्घी की खासियत को देखकर मॉडर्न लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. खासियत ये कि इस बग्घी में एसी भी फिट किया गया है. यानि बाहर कितनी भी गर्मी हो, अंदर दूल्हे राजा कूल रहेंगे. इसके साथ ही यह चारों तरफ से शीशे से पैक है. साथ ही इसे वाटरप्रूफ भी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- पटनाः बैंड बाजा मालिकों की रोजी पर मार, इस बार भी शादी समारोह में नहीं बजेंगे डीजे

बग्घी की सजावट की बात तो पूछिए ही मत. सेल्फी लेने के लिए आज मजबूर हो जाएंगे. बग्घी मालिक रमेश यादव बताते हैं कि 2 साल पहले बनारस से इसे मंगवाए हैं. उन्होंने बताया कि शादियों में इसकी बुकिंग खूब हो रही है. बुकिंग इतनी बढ़ गई है कि लोगों के डिमांड के हिसाब से पूरा करना मुश्किल हो जाता है. दरवाजा लगाने के समय का चार्ज 2500 से 3000 लिया जाता है. कभी-कभी लग्न ज्यादा होने के साथ ही इसका रेट भी बढ़ जाता है.

पटनावासी इन दिनों अपनी अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं. उनके लिए दूल्हे के लिए इस बग्घी की यात्रा काफी बेहतर है. जाहिर है कारों की भीड़ से अलग अगर किसी की शादी में दूल्हा बग्घी में बैठकर घर आता हो तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ ही पड़ेगी.बग्घी के आगे पीछे बारातियों की भीड़, ढोल-नगाड़े पर झूमते लोग. कुछ डीजे पर डांस कर रहे होंगे. शादियों की राजवाड़ा थीम लोगों को क्यों पसंद नहीं आएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः आधुनिकता की चकाचौंध में गुम होती संस्कृति और परंपरा एक बार फिर लौटने लगी है. मॉडर्न होती दुनिया में शादियां भी मॉडर्न हो गई. रथ, बग्घी, (Chariot, Wagon) घुड़सवारी पर दूल्हे की यात्रा की जगह शानदार चमचमाती लग्जरी कारों ने ले ली. लेकिन अब फिर से लोगों को वही पुराना अंदाज भाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- पटना: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी में शराब बरामद, होटल फॉरच्यून को किया गया सील

लगन की शुरुआत होने के साथ लोग अपनी शादियों को खास बनाने में जुटे गए हैं. क्या किया जाए और क्या नहीं, इसपर काफी विचार किया जाता है. पटना में शादी के दौरान दूल्हे की बग्घी पर यात्रा का प्रचलन बढ़ा है. तस्वीरों में जिस बग्घी को आप देख रहे हैं, उसे बनारस (वाराणसी) में बनाया गया है.

बनारस मॉडल बग्घी की पटना में खूब ट्रेंड, देखें रिपोर्ट

इस बघ्घी की खासियत को देखकर मॉडर्न लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. खासियत ये कि इस बग्घी में एसी भी फिट किया गया है. यानि बाहर कितनी भी गर्मी हो, अंदर दूल्हे राजा कूल रहेंगे. इसके साथ ही यह चारों तरफ से शीशे से पैक है. साथ ही इसे वाटरप्रूफ भी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- पटनाः बैंड बाजा मालिकों की रोजी पर मार, इस बार भी शादी समारोह में नहीं बजेंगे डीजे

बग्घी की सजावट की बात तो पूछिए ही मत. सेल्फी लेने के लिए आज मजबूर हो जाएंगे. बग्घी मालिक रमेश यादव बताते हैं कि 2 साल पहले बनारस से इसे मंगवाए हैं. उन्होंने बताया कि शादियों में इसकी बुकिंग खूब हो रही है. बुकिंग इतनी बढ़ गई है कि लोगों के डिमांड के हिसाब से पूरा करना मुश्किल हो जाता है. दरवाजा लगाने के समय का चार्ज 2500 से 3000 लिया जाता है. कभी-कभी लग्न ज्यादा होने के साथ ही इसका रेट भी बढ़ जाता है.

पटनावासी इन दिनों अपनी अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं. उनके लिए दूल्हे के लिए इस बग्घी की यात्रा काफी बेहतर है. जाहिर है कारों की भीड़ से अलग अगर किसी की शादी में दूल्हा बग्घी में बैठकर घर आता हो तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ ही पड़ेगी.बग्घी के आगे पीछे बारातियों की भीड़, ढोल-नगाड़े पर झूमते लोग. कुछ डीजे पर डांस कर रहे होंगे. शादियों की राजवाड़ा थीम लोगों को क्यों पसंद नहीं आएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.