रोहतासः जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मात्र जगजीवन राम स्टेडियम बरसों से प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है. जिससे इस मैदान की हालत बदतर हो गई है. मैदान की इस हालत को देखकर खेल प्रेमियों के चेहरे पर मायूसी है.
खेल प्रेमियों में दिख रही नाराजगी
प्रखंड मुख्यालय का इकलौता स्टेडियम बरसात के दिनों में तालाब बन जाता है. इसे लेकर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों में प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के नाम पर यह मैदान करगहर बाजार के बीचो-बीच हाई स्कूल के बगल में स्थित है.
कहने को तो यह खेल का मैदान है, लेकिन इस मैदान को देखने से ऐसा लगता है कि यह मैदान तलाब और पशुओं का चारागाह है. हर साल बरसात के दिनों में यह मैदान तालाब में तब्दील हो जाता है. पूरे मैदान परिसर में पानी भर जाता है और चारदीवारी भी टूट कर गिर रही है.
ये भी पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट: टापू में तब्दील केवटी ब्लॉक का रसलपुर गांव, देवदूत बनी SDRF की टीम
पूरे मैदान में जहां-तहां गड्ढे
यहां राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं की सभाएं, सर्कस समेत अन्य कई कार्यक्रम होते हैं. मगर यह मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पूरे मैदान में जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे उभर गए हैं. जिसके कारण खेलने में खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. पानी भर जाने से रोजाना सुबह में मार्निंग वाक करने वाले लोग भी इस मैदान में नहीं जाते.
खतरे में स्टेडियम का अस्तित्व
बहरहाल स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी और स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक और सांसद की लापरवाही के कारण ही स्टेडियम बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी ऐसे ही होती रही तो आने वाले समय में स्टेडियम का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.