मसौढ़ी: आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. यह विशेष रैली मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. रैली में शामिल लोग हाथों में चुनाव संबंधित संदेश लिखित तख्तियाँ लेकर नारे लगाते हुए वोट के महत्व का संदेश दे रहे थे.
इस रैली के माध्यम से एसडीओ संजय कुमार ने मसौढ़ीवासियों को संदेश दिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मतों का प्रयोग करें. देश की कमान एक अच्छे और सच्चे नेता के हाथ में जा सके इसके लिए मत का प्रयोग करें
स्कूली बच्चों ने मतदान करने का किया अपील
रैली में शामिल लोग हाथों में चुनाव संबंधित संदेश लिखित तख्तियाँ लेकर "नर हो या नारी,वोट देना सबकी जिमेवारी" का नारा लगा रहे थे. वहीं इस रैली में शामिल स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों से लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे के विभिन्न जिलों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जनता से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया जा रहा है.