पटना: भारत में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद सभी जगहों पर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. पटना समेत पूरे प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना वाइरस से जुड़ी जानकारियों के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए 7 वेड का रूम तैयार किया गया है. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाया जायेगी.
राजधानी में कोरोना से निपटने की तैयारी
- पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH में पुख्ता तैयारी
- पटना के RMRIMS में कोरोना वायरस की जांच और शोध जारी
- NMCH में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
- 7 बेड का आइसोलेशन वार्ड
- अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
एनएमसीएच में है ये व्यवस्था
पटना के आरएमआरआईएमएस के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि कोरोना वायरस की अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि सभी अपना विशेष ख्याल रखें. एनएमसीएच के नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में सीनियर नर्स की तैनाती की गई है. जहां मास्क, ग्लोब्स आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं, संदिग्ध का नमूना लेने से लेकर उन्हें लैब तक भेजने और जल्द से जल्द रिपोर्ट मिले इसके लिए भी पुख्ता तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट, सासाराम टोल प्लाजा पर लगाया गया मेडिकल कैंप
आरएमआरआईएमएस में भी खास तैयारी
वहीं, पटना के आरएमआरआईएमएस रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन की पूरी टीम लगी हुई है. फिलहाल 500 सैम्पल की जांच की गई और सभी को पुणे भेजा गया है.