ETV Bharat / state

'बिहार में अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण, CM की राजनीतिक इच्छाशक्ति हुई कमजोर'

सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि सरकार अपराध को नियंत्रण करने में असफल दिख रही है. इसका सबसे बड़ा कारण अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक इच्छाशक्ति काफी कमजोर हो गई है. गृह विभाग उनके पास है, लेकिन उनसे संभल नहीं रहा.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:48 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है. पूरे बिहार में आए दिन लूट और हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि बिहार में अपराध बढ़ने के राजनीतिक कारण हैं.

'प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाएं'
अवधेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से कुछ ही दूरी पर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी आंखें निकाल दी गई थी. हम सरकार से मांग करते हैं कि इन घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

'अपराध नियंत्रण में असफल है सरकार'
उन्होंने कहा कि सरकार अपराध को नियंत्रण करने में असफल दिख रही है. इसका सबसे बड़ा कारण अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण है. जब सत्ता का संरक्षण मिलता है तो अपराधियों के मंसूबे काफी बढ़ जाते हैं और अपराध चरम पर होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक इच्छाशक्ति काफी कमजोर हो गई है. गृह विभाग उनके पास है, लेकिन उनसे संभल नहीं रहा.

देखें वीडियो

'अपराध के खिलाफ चलाएंगे अभियान'
जब तक सरकार अपराधियों पर से अपना संरक्षण नहीं हटाती, तब तक अपराध बढ़ते रहेंगे. अपराध को रोकने के लिए सीपीआईएम राजनीतिक अभियान चलाएगी. महागठबंधन के सभी घटक दलों से वार्ता कर उनके साथ अभियान चलाया जाएगा और सरकार के ऊपर दबाव बनाया जाएगा. क्योंकि जो कुछ करना है वह सरकार को ही करना है. सभी तंत्र सरकार के ही हाथ में है.

पटना: बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है. पूरे बिहार में आए दिन लूट और हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि बिहार में अपराध बढ़ने के राजनीतिक कारण हैं.

'प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाएं'
अवधेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से कुछ ही दूरी पर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी आंखें निकाल दी गई थी. हम सरकार से मांग करते हैं कि इन घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

'अपराध नियंत्रण में असफल है सरकार'
उन्होंने कहा कि सरकार अपराध को नियंत्रण करने में असफल दिख रही है. इसका सबसे बड़ा कारण अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण है. जब सत्ता का संरक्षण मिलता है तो अपराधियों के मंसूबे काफी बढ़ जाते हैं और अपराध चरम पर होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक इच्छाशक्ति काफी कमजोर हो गई है. गृह विभाग उनके पास है, लेकिन उनसे संभल नहीं रहा.

देखें वीडियो

'अपराध के खिलाफ चलाएंगे अभियान'
जब तक सरकार अपराधियों पर से अपना संरक्षण नहीं हटाती, तब तक अपराध बढ़ते रहेंगे. अपराध को रोकने के लिए सीपीआईएम राजनीतिक अभियान चलाएगी. महागठबंधन के सभी घटक दलों से वार्ता कर उनके साथ अभियान चलाया जाएगा और सरकार के ऊपर दबाव बनाया जाएगा. क्योंकि जो कुछ करना है वह सरकार को ही करना है. सभी तंत्र सरकार के ही हाथ में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.