पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आज रविवार 31 दिसंबर को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. अवध बिहारी चौधरी राबड़ी आवास में एक घंटा से ज्यादा देर रुके रहे. यहां उनकी लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लंबी बातचीत हुई. जनता दल यूनाइटेड में उठे सियासी बवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष का राजद सुप्रीमो से मिलने के बाद सियासी हलचल बढ़ने लगी है.
लालू-तेजस्वी से हुई बातचीतः बता दें कि अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष हैं, और राष्ट्रीय जनता दल से आते हैं. अवध बिहारी चौधरी एक घंटे के बाद जब राबड़ी आवास से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.
"कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. पार्टी का नेता हूं इसीलिए मैं आज यहां पर आकर अपने नेता से मुलाकात किया हूं. नया साल आप लोगों का भी अच्छा हो, आप लोग जो सोच रहे हैं कि कोई अन्य बात हुई है, ऐसी कोई बात नहीं है."- अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष
लालू ने बुलाया थाः इसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने वहां मौजूद पत्रकारों को भी नये साल की बधाई दी. भले ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी इस मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात होने से इनकार करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सियासी हलचल के बीच जिस तरह से वह आज अचानक राबड़ी आवास पहुंचे थे इसको लेकर कई तरह के कयासों का बाजार भी गर्म है. सूत्रों के अनुसार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपने आवास बुलाया था.
इसे भी पढ़ेंः 'गिरने वाली है नीतीश सरकार' वाले गिरिराज के बयान पर पलटवार, JDU बोली- 'लालू-नीतीश का अटूट है मेल'
इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेडीयू को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'नए साल में लगेगा ग्रहण'
इसे भी पढ़ेंः 'लालू के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं नीतीश, जल्द ही तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री', गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी के साथ सीक्रेट मीटिंग', ललन सिंह बोले- 'मेरी छवि धूमिल की गयी, करूंगा मानहानि का दावा'