पटना: राजधानी पटना में बिस्कुट गैंग के बाद ऑटो गैंग का आतंक शुरू हो गया (Auto gang terror in Patna) है. पश्चिम बंगाल से आये दो भाइयों को ऑटो गैंग ने निशाना बनाया. ताजा मामला पत्रकार नगर का है. दोनों भाई बंगाल से पटना आये थे. यहां पटना अस्पताल में भर्ती अपने परिवार को देखने के लिए पहुंचे थे. दोनों राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतर कर ऑटो से अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने जा रहे थे. तभी ऑटो गैंग के लोगों ने पॉकेट मारकर 30 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने पत्रकार नगर थाना में शिकायत की
ये भी पढ़ें: Patna news: पटना में दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत, 1 की हालत गंभीर
पॉकेट काट कर 30 हजार रुपए निकाल लिए: घटना के संबंध में पीडित प्रेम नाथ शाव ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल उतरकर दोनों भाई बाहर टेम्पो से अस्पताल में भर्ती अपने परिवार को देखने निकलने. तभी राजेंद्र नगर टर्मिनल से आगे कुछ दूर जाने के बाद ऑटो ड्राइवर ने टायर में हवा कम होने की बात कही. फिर ड्राइवर ने अपने साथ सीट पर बैठे युवक को पीछे बैठने को कहा. जिसके बाद युवक के अगले पॉकेट में रखे 30 हजार रुपए ब्लेड से काट कर निकाल लिए. जिसका पता पीड़ित को उस समय पता चला तबतक ऑटो गैंग ऑटो लेकर फरार हो गया.
"कोलकाता से पटना अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने आया था. राजेंद्र नगर टर्मिनल से अस्पताल के लिए निकला. उसी दरमियान ऑटो गैंग का शिकार हो गया. पॉकेट में रखे तीस हजार रुपए ब्लेड से काट कर निकाल लिए. पत्रकार नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया हूं."- प्रेम नाथ शाव, पीड़ित
बिस्कुट गैंग के बाद ऑटो गैंग का आतंक: राजधानी पटना में इन दिनों ऑटो गैंग का फिर से सक्रिय हो गया है. अगर हम कुछ दिन पहले की बात करें हैं तो बिस्किट गैंग सक्रिय था. जो सोने के बिस्किट ऑटो में दिखाकर लोगों से ठगी करता था. अब ऑटो गैंग के सदस्यों ने 2 यात्रियों को अपना निशाना बनाया है. वहीं मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित सड़क पर लगे कैमरों की जांच में जुट गई है.