पटना: राजधानी पटना में आत्महत्या का मामला सामने आया है. दानापुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली है. थाने के गोला रोड झखडी महादेव रोड में किराये के मकान में रहने वाले ऑटो चालक संजय कुमार ने बीते देर रात घर में घटना को अंजाम दिया है. घटना की पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें-Patna News: पटना के चर्चित व्यवसायी ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
क्या है आत्महत्या की वजह: मृतक कोइलवर के परेव का मूल निवासी था. वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई ने बताया कि पांच-छह महिने पहले से उसका भाई संजय झखडी महादेव में किराये में रह रहा था और वो ऑटो चालक का काम कर रहा था. किराये के मकान में वो अपनी पत्नी और चार बच्चे के साथ रहता था. उन्होंने बताया कि किस कारण उनके भाई ने आत्महत्या की है इसे लेकर अभी तक उसकी पत्नी ने कुछ नहीं बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
"मेरा भाई पिछले पांच-छह महिने से दानापुर थाना क्षेत्र के झखडी महादेव में किराये के मकान में रहकर ऑटो चालक का काम कर रहा था. किराये के मकान में वो अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था. फिलहाल उसकी पत्नी ने आत्महत्या के पीछे की वजह नहीं बताई है."-मृतक का भाई
"मामले में मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है."-थानाध्यक्ष, दानापुर
बढ़ रहे आत्महत्या के मामले: बता दें कि इन दिनों आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई लोग परिवारिक कलह के वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. वहीं सरकारी नौकरी या जेई और नीट की तौयारी कर रहे बच्चे अच्छा रिजल्ट नहीं आने पर यह खौफनाक कदम उठा रहे हैं.