पटनाः पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा (Road Accident in Patna) हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 6 लोग जख्मी हो गये. घटना पटना-गया एनएच 83 पर हुई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
इन्हें भी पढ़ें- आरा-छपरा पुल पर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पटना-गया NH-83 के किनारे पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 6 यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुमंडल चौराहा के पास जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. घटना की सूचना घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जितिया के दिन हादसे के कारण परिवार के महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है.
इन्हें भी पढ़ें- कलयुगी मां ने 15 सौ रुपये में किया दुधमुंही बच्ची का सौदा, फिर से वापस लेने के लिए कर रही बवाल
जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मसौढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों का बयान लिया जायेगा. वहीं लोगों का कहना है कि ऑटो चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. इस कारण हादसे हो रहे हैं.
नोट- अगर आपके इलाके में कहीं पर कोइ सड़क हादसा होता है तो टॉल फ्री नंबर 102 पर एम्बुलेंस कर घायल को अस्पताल पहुंचाएं और 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें.