पटनाः महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के विकास मद खाते से फर्जी निकासी करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई और साइबर क्राइम सेल (cyber crime cell) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस फर्जी निकासी कांड का मास्टरमाइंड अतुल कुमार को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- महाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
बता दें कि बीते एक फरवरी को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को खाते से लगभग 89 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा होने की जानकारी मिली थी. इस बात की जानकारी उन्होंने 6 फरवरी को प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से दी थी. उन्होंने बताया था कि इस राशि का ट्रांसफर महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति के खाते में किया गया है. उस दौरान उन्होंने बैंक के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद निधि से गायब हुए थे 89 लाख, बैंक ने लौटाया
इस फर्जीवाड़े के बाद सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष, वित्त मंत्री, गृह मंत्री, बिहार के डीजीपी, सारण की कमिश्नर, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक से भी बात की थी. जिसके बाद छपरा एसपी ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी और आज इस कांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया.