पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके में गत रात एक बदमाश ने एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. बदमाश के इस कुकृत्य का महिला ने विरोध किया और शोर मचाने लगी. अपने मंसूबे को नाकाम होता देख अपराधी ने महिला की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: विधवा और उसकी बच्ची को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया
दीवार फांद कर आया था आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी युवक रात को दीवार फांद कर घर में घुसा था और महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन महिला के विरोध करने पर उसको पीटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: दहेज के लिए ससुरालवालों ने बहू को जिंदा जलाने का किया प्रयास
पुलिस जांच में जुटी
सुबह महिला ने फतुहा थानाप्रभारी के समक्ष आपबीती सुनाई. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.