पटना: 15 दिन पहले जीम में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद को लेकर पटना के बिहटा में दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट की गई और कई राउंड गोली चली. गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- परिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
घटना बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटी. बदमाशों ने जीम से लौट रहे विकास कुमार के साथ मारपीट की. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
15 दिन पहले गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले बिहटा के डोमनिया पुल स्थित मरेना जिम में गाना बजाने को लेकर दो युवकों के बीच झड़प हुई थी. उस समय विवाद जैसे-तैसे शांत हो गया था. अगले दिन सौरव और गौरव ने विकास कुमार को धमकी दी थी. सोमवार को जिम करने के बाद विकास सड़क पर आया तब पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे पहले चारों तरफ से घेर लिया और उसके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. आसपास के लोग पहुंचे तो भाग रहे बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की.
पुलिस गश्त पर लोगों ने उठाए सवाल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर भी स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस सही तरीके से गश्त करती तो ऐसी घटना नहीं होती. घायल युवक विकास कुमार ने कहा "जीम में कुछ दिन पहले थोड़ी सी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आज युवकों ने मुझे घेरकर लाठी डंडे से मारा और हवाई फायरिंग की. सभी युवक राघोपुर के रहने वाले हैं." विकास कुमार ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज करवाया है.
"पूर्व के विवाद को लेकर झड़प हुई थी. गोलीबारी करते हुए फुटेज सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की तरफ से कहा गया है कि गोलीबारी हुई है. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. खोखा की जांच की जाएगी. घायल युवक की तरफ से आवेदन दिया गया है, जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया है."- अवधेश कुमार झा, बिहटा थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- नवादा शराब कांड का मुख्य आरोपी अरविंद यादव गिरफ्तार, 17 लोगों की मौत का है जिम्मेदार