पटना(मनेर): कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन लगा था और अब अनलॉक-1 लागू होने के बाद आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. मनेर थाना क्षेत्र के रामजीचक गांव में दबंगों ने घर में बनी दूकान में घुसकर तोड़फोड़ की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिनदहाड़े घर में घुसकर तोड़फोड़
पूरा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत के रामजीचक गांव का है. जहां पूर्व के विवाद को लेकर दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर तोड़फोड़ की. बाद में दुकान का सारा सामान लेकर भाग गए. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने किस तरह से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और सारा सामान लेकर फरार हो गए.
![क्षतिग्रस्त दुकान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-02-ghar-ke-dukan-me-torfor-in-maner_08062020114821_0806f_1591597101_575.jpg)
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बताया जाता है कि बदमाशों ने सीसीटीवी को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार गांव के दो गुट में पहले से विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर बदला लेने के लिए दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की. घटना की सूचना मिलते ही मनेर पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
![सीसीटीवी में कैद घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-02-ghar-ke-dukan-me-torfor-in-maner_08062020114821_0806f_1591597101_363.jpg)
ये भी पढ़ेंः वैशाली में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
गांव में पुलिस कर रही है कैम्प
दुकानदार प्रताप ने बताया कि काफी संख्या में लोग पहुंचे और अचानक मेरे घर में बने दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही हवाई फायरिंग भी की. स्थानीय संतोष कुमार का कहना है कि काफी दिनों से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. हालांकि गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. घटना में शामिल सभी लोगों की सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है.
पहले से चला आ रहा था विवाद
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पहले के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और तोड़फोड़ हुई है. दुकान को क्षति पहुंचाया गया है. गोली चलने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. लेकिन घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. पीड़ित अनिता देवी ने दर्जनों लोगों को नामजद करते हुये थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल मनेर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.