ETV Bharat / state

Mock Drill: देर रात ATS ने पटना के होटल में चलाया 'ऑपरेशन टेररिस्ट'! - लेमन ट्री होटल में एटीएस की टीम मॉकड्रिल

राजधानी पटना के एक होटल में ATS की टीम ने पटना के होटल में 'ऑपरेशन टेररिस्ट' चलाया. यह ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला. इस वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. जाने क्या थी वजह.

मॉकड्रिल
मॉकड्रिल
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:07 AM IST

पटना: बिहार में दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना के बाद बिहार एटीएस (ATS) की टीम अलर्ट मोड पर है. एटीएस की टीम ने बिहार में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बीती रात बिहार एटीएस की टीम (Bihar ATS Team) ने राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में 'ऑपरेशन टेररिस्ट' चलाया गया. आतंकियों के वहां छुपे होने की खबर मिलने के बाद एटीएस की टीम पहुंची और इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. वास्तव में यह कोई आतंकी हमला नहीं था बल्कि मॉक ड्रिल किया गया.

इसे भी पढ़ें: मसौढ़ी में फायरब्रिगेड ने किया जागरूकता कार्यक्रम, मॉकड्रिल भी

दरअसल, दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हैं. एटीएस (ATS) की टीम कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से अभ्यास में जुटी हुई नजर आई. दरअसल, यह मॉक ड्रिल इसलिए किया जा रहा है कि एटीएस की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर हाल में सक्षम साबित हो सके. इसी कड़ी में बिहार एटीएस की टीम ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र (Gandhi Maidan Police Station In Patna) के एक निजी होटल में 3 घंटे तक मॉक ड्रिल किया.

ये भी पढ़ें: पटना के 3 स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल

मॉक ड्रिल की योजना के मुताबिक पटना के लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotel In Patna) में आतंकवादियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है. होटल से बंधकों को छुड़ाने तथा आतंकियों से निपटने की जिम्मेदारी एटीएस को मिली थी. मॉक ड्रिल दौरान मौके पर मौजूद एटीएस के जवानों ने आतंकियों के कब्जे से दो बंधकों को सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया. इस होटल में ठहरे करीब 50 लोगों को इस ऑपरेशन की भनक तक नहीं लगी.

इस मौके पर एटीएस के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 4:00 बजे तक मॉक ड्रिल चला. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम से खास बातचीत करते हुए एसआई निरंजन कुमार ने बताया कि-

'फिलहाल एटीएस की टीम की ओर से मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एटीएस की टीम को दिए गए प्रशिक्षण का जायजा भी लिया गया. आए दिन हमलोग मॉक ड्रिल करते रहते हैं. आगे भी मुख्य जगहों पर मॉक ड्रिल किया जाएगा.' -निरंजन कुमार, एसआई

पटना: बिहार में दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना के बाद बिहार एटीएस (ATS) की टीम अलर्ट मोड पर है. एटीएस की टीम ने बिहार में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बीती रात बिहार एटीएस की टीम (Bihar ATS Team) ने राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में 'ऑपरेशन टेररिस्ट' चलाया गया. आतंकियों के वहां छुपे होने की खबर मिलने के बाद एटीएस की टीम पहुंची और इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. वास्तव में यह कोई आतंकी हमला नहीं था बल्कि मॉक ड्रिल किया गया.

इसे भी पढ़ें: मसौढ़ी में फायरब्रिगेड ने किया जागरूकता कार्यक्रम, मॉकड्रिल भी

दरअसल, दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हैं. एटीएस (ATS) की टीम कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से अभ्यास में जुटी हुई नजर आई. दरअसल, यह मॉक ड्रिल इसलिए किया जा रहा है कि एटीएस की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर हाल में सक्षम साबित हो सके. इसी कड़ी में बिहार एटीएस की टीम ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र (Gandhi Maidan Police Station In Patna) के एक निजी होटल में 3 घंटे तक मॉक ड्रिल किया.

ये भी पढ़ें: पटना के 3 स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल

मॉक ड्रिल की योजना के मुताबिक पटना के लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotel In Patna) में आतंकवादियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है. होटल से बंधकों को छुड़ाने तथा आतंकियों से निपटने की जिम्मेदारी एटीएस को मिली थी. मॉक ड्रिल दौरान मौके पर मौजूद एटीएस के जवानों ने आतंकियों के कब्जे से दो बंधकों को सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया. इस होटल में ठहरे करीब 50 लोगों को इस ऑपरेशन की भनक तक नहीं लगी.

इस मौके पर एटीएस के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 4:00 बजे तक मॉक ड्रिल चला. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम से खास बातचीत करते हुए एसआई निरंजन कुमार ने बताया कि-

'फिलहाल एटीएस की टीम की ओर से मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एटीएस की टीम को दिए गए प्रशिक्षण का जायजा भी लिया गया. आए दिन हमलोग मॉक ड्रिल करते रहते हैं. आगे भी मुख्य जगहों पर मॉक ड्रिल किया जाएगा.' -निरंजन कुमार, एसआई

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.