ETV Bharat / state

2020 का ज्योतिषीय गणना:  प्राकृतिक आपदाओं के साथ बड़े राजनीतिक उलटफेर की संभावना

नए साल का उदय कुंडली के अनुसार गुरु और शनि की युति पर राहू की नजर पर रही है. जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकारों में टकराव की स्थिति बन रही है. मंहगाई बढ़ने की संभावना है.

साल 2020 का ज्योतिष गणना
साल 2020 का ज्योतिष गणना
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 3:01 PM IST

पटना: खुश‍ियों, उमंगों और नई आशाओं के साथ पूरा देश नए साल 2020 का स्वागत करने को तैयार है. ऐसे में सबके मन में कौतूहल है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. इस बारे में ज्योतिषी भी अपनी राय रख रहे हैं.

इसी क्रम में राजधानी के जाने-माने ज्योतिषी डॉ. राजनाथ झा ने बताया कि आने वाला साल 2020 राजनैतिक तौर पर काफी उथल-पुथल रहेगी.

'शिक्षा और शोध में छात्र करेंगें प्रदेश का नाम रौशन'
बिहार के भविष्य पर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए ज्योतिषी डॉ. राजनाथ झा ने बताया कि आने वाला साल प्रदेश के लिए काफी समृद्धिदायक रहेगा. नववर्ष में छात्र शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सूबे का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे.

ज्योतिष गणना करते हुए डॉ राजनाथ झा
ज्योतिष गणना करते हुए डॉ राजनाथ झा

'प्राकृतिक आपदा की संभावना'
साल 2019 के अंत में सूर्य ग्रहण हुआ था. यह ग्रहण मुल नक्षत्र में हुआ था. जिसको लेकर यह साल जनमानस आंदोलन का साल रहने की संभावना है. डॉ झा का मानना है कि ग्रहण के दुरगामी परिणाम आने वाले साल 2020 में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले साल में कई प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप और बाढ़ की प्रबल संभावना है. हालांकि उन्होंने बताया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह ग्रहों के चाल पर निर्भर है. यह टल भी सकता है.

पेश है एक खास रिपोर्ट

'राजनीति में होंगें बड़े उलटफेर'
प्रदेश में नए साल पर विधानसभा चुनाव होनें है, ऐसे में राजनाथ झा बिहार में बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि नए साल का उदय कुंडली के अनुसार गुरु और शनि की युति पर राहू की नजर पर रही है. जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकारों में टकराव की स्थिति बन रही है. मंहगाई बढ़ने की संभावना है. जिसका लाभ विपक्षी दल उठा सकते हैं.

डॉ. राजनाथ झा,  ज्योतिषी
डॉ. राजनाथ झा, ज्योतिषी

विकास कार्यों में होगी बढ़ोतरी
ज्योतिषाचार्य डॉ झा ने बताया कि साल की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है. इस बार एक खास संयोग भी बन रहा है. अंग्रेजी नववर्ष और हिन्दू नववर्ष दोनों की शुरूआत बुधवार से शुरु होंगे. जिस वजह से साल बिहार के लिए समृद्धिदायक रहेगा. रोजगार के अवसर खुलेंगे. विकास कार्यों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इन कार्यों में कुछ रूकावटे भी आएगी. लेकिन भगवान के संकिर्तन से सब मंगल हो जाएगा.

पटना: खुश‍ियों, उमंगों और नई आशाओं के साथ पूरा देश नए साल 2020 का स्वागत करने को तैयार है. ऐसे में सबके मन में कौतूहल है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. इस बारे में ज्योतिषी भी अपनी राय रख रहे हैं.

इसी क्रम में राजधानी के जाने-माने ज्योतिषी डॉ. राजनाथ झा ने बताया कि आने वाला साल 2020 राजनैतिक तौर पर काफी उथल-पुथल रहेगी.

'शिक्षा और शोध में छात्र करेंगें प्रदेश का नाम रौशन'
बिहार के भविष्य पर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए ज्योतिषी डॉ. राजनाथ झा ने बताया कि आने वाला साल प्रदेश के लिए काफी समृद्धिदायक रहेगा. नववर्ष में छात्र शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सूबे का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे.

ज्योतिष गणना करते हुए डॉ राजनाथ झा
ज्योतिष गणना करते हुए डॉ राजनाथ झा

'प्राकृतिक आपदा की संभावना'
साल 2019 के अंत में सूर्य ग्रहण हुआ था. यह ग्रहण मुल नक्षत्र में हुआ था. जिसको लेकर यह साल जनमानस आंदोलन का साल रहने की संभावना है. डॉ झा का मानना है कि ग्रहण के दुरगामी परिणाम आने वाले साल 2020 में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले साल में कई प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप और बाढ़ की प्रबल संभावना है. हालांकि उन्होंने बताया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह ग्रहों के चाल पर निर्भर है. यह टल भी सकता है.

पेश है एक खास रिपोर्ट

'राजनीति में होंगें बड़े उलटफेर'
प्रदेश में नए साल पर विधानसभा चुनाव होनें है, ऐसे में राजनाथ झा बिहार में बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि नए साल का उदय कुंडली के अनुसार गुरु और शनि की युति पर राहू की नजर पर रही है. जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकारों में टकराव की स्थिति बन रही है. मंहगाई बढ़ने की संभावना है. जिसका लाभ विपक्षी दल उठा सकते हैं.

डॉ. राजनाथ झा,  ज्योतिषी
डॉ. राजनाथ झा, ज्योतिषी

विकास कार्यों में होगी बढ़ोतरी
ज्योतिषाचार्य डॉ झा ने बताया कि साल की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है. इस बार एक खास संयोग भी बन रहा है. अंग्रेजी नववर्ष और हिन्दू नववर्ष दोनों की शुरूआत बुधवार से शुरु होंगे. जिस वजह से साल बिहार के लिए समृद्धिदायक रहेगा. रोजगार के अवसर खुलेंगे. विकास कार्यों में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इन कार्यों में कुछ रूकावटे भी आएगी. लेकिन भगवान के संकिर्तन से सब मंगल हो जाएगा.

Intro:हम सब यह जानना चाहते हैं कि आने वाला साल कैसा होगा। हमारे लिए कैसा होगा हमारे परिवार के लिए कैसा होगा और हमारे राज्य के लिए कैसा होगा। ईटीवी भारत ने यह सब जानने की कोशिश की मशहूर ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा से। बिहार और बिहार वासियों के लिए क्या होगा नए साल में, देखिए इस खास मुलाकात में।


Body:साल के आखिरी हफ्ते में हर व्यक्ति के अंदर यह उत्सुकता होती है कि आने वाला नया साल कैसा होगा। क्या कुछ छिपा है वर्ष 2020 में यह जानने के लिए हम पहुंचे मशहूर ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा के पास। यह वही डॉक्टर राजनाथ झा हैं जिन्होंने कुछ साल पहले लालू यादव को लेकर भविष्यवाणी की थी और उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई।
राजनाथ झा ने कहा कि आने वाला साल बिहार के लिए काफी अच्छा है। अच्छा इस लिहाज से कि शिक्षा और शोध के क्षेत्र में बिहार एक बार फिर नाम रोशन करेगा। बिहार के युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है कि पढ़ाई और रिसर्च के क्षेत्र में वे 2020 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
हालांकि अगले साल बिहार प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप और बाढ़ की चपेट में आ सकता है। वही राजनीतिक उलटफेर के भी संकेत राजनाथ झा ने दिए हैं। इसकी बड़ी वजह वर्ष 2019 के आखिर में पड़ा सूर्य ग्रहण है। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव आने वाले साल में दिखेगा। आपको बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक उलटफेर की भविष्यवाणी कर राजनाथ झा ने बड़ी बात कह दी है।


Conclusion:डॉ राजनाथ झा ज्योतिषाचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.