पटना: जिले के कोतवाली थाना में अगलगी में घोटालों की कॉपियां जलने पर एएसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रतिक्रिया दी है. एएसपी ने कहा कि अगलगी में टॉपर घोटालों की कई कॉपियां जली जरूर है. लेकिन, कुछ कॉपियों को सुखाकर साक्ष्य के रूप में बचा लिया गया है. जिससे केस के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
'केस में नहीं पड़ेगा फर्क'
एसएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि थाने के पहले आग लगने से कॉपर घोटाले की भी कई कॉपियां जलकर खाक हो गई है. लेकिन, कई केस अभी ट्रायल स्टेज पर है. जिससे केस में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एएसपी ने बताया कि इस अगलगी में कोतवाली थाना में सीज किए गए कुछ रैपर और महुआ जल गए हैं.
गुरुवार की है घटना
बता दें कि गुरुवार को कोतवाली थाना के पहले माले में आग लग गई थी. जिसके बाद थाने का मालखाने में रखी गई टॉपर घोटालों की कॉपियां जलकर खाक हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने कॉपियों को थाने के बाहर रखकर सुखाते नजर आए थे. हालांकि, अगलगी की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.