ETV Bharat / state

थाना में आग लगने से खाक हुई घोटालों की कॉपियां, बोले ASP- केस में नहीं पड़ेगा फर्क

एसएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि थाने के पहले आग लगने से कॉपर घोटाले की भी कई कॉपियां जलकर खाक हो गई है. लेकिन, कई केस अभी ट्रायल स्टेज पर है.

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:32 PM IST

डिजाइन फोटो

पटना: जिले के कोतवाली थाना में अगलगी में घोटालों की कॉपियां जलने पर एएसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रतिक्रिया दी है. एएसपी ने कहा कि अगलगी में टॉपर घोटालों की कई कॉपियां जली जरूर है. लेकिन, कुछ कॉपियों को सुखाकर साक्ष्य के रूप में बचा लिया गया है. जिससे केस के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

'केस में नहीं पड़ेगा फर्क'
एसएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि थाने के पहले आग लगने से कॉपर घोटाले की भी कई कॉपियां जलकर खाक हो गई है. लेकिन, कई केस अभी ट्रायल स्टेज पर है. जिससे केस में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एएसपी ने बताया कि इस अगलगी में कोतवाली थाना में सीज किए गए कुछ रैपर और महुआ जल गए हैं.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुरुवार की है घटना
बता दें कि गुरुवार को कोतवाली थाना के पहले माले में आग लग गई थी. जिसके बाद थाने का मालखाने में रखी गई टॉपर घोटालों की कॉपियां जलकर खाक हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने कॉपियों को थाने के बाहर रखकर सुखाते नजर आए थे. हालांकि, अगलगी की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

पटना: जिले के कोतवाली थाना में अगलगी में घोटालों की कॉपियां जलने पर एएसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रतिक्रिया दी है. एएसपी ने कहा कि अगलगी में टॉपर घोटालों की कई कॉपियां जली जरूर है. लेकिन, कुछ कॉपियों को सुखाकर साक्ष्य के रूप में बचा लिया गया है. जिससे केस के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

'केस में नहीं पड़ेगा फर्क'
एसएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि थाने के पहले आग लगने से कॉपर घोटाले की भी कई कॉपियां जलकर खाक हो गई है. लेकिन, कई केस अभी ट्रायल स्टेज पर है. जिससे केस में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एएसपी ने बताया कि इस अगलगी में कोतवाली थाना में सीज किए गए कुछ रैपर और महुआ जल गए हैं.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुरुवार की है घटना
बता दें कि गुरुवार को कोतवाली थाना के पहले माले में आग लग गई थी. जिसके बाद थाने का मालखाने में रखी गई टॉपर घोटालों की कॉपियां जलकर खाक हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने कॉपियों को थाने के बाहर रखकर सुखाते नजर आए थे. हालांकि, अगलगी की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Intro:राजधानी पटना के कोतवाली थाने के प्रथम तल्ले गुरुवार को आग लग गई थी इस अगलगी में टॉपर घोटाले से जुड़ी कई फाइलें जल गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की अहले सुबह कोतवाली थाने में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और आग लगते हैं अफरा तफरी मच गई और इसी दौरान कोतवाली थाने के माल खाने में रखें टॉपर घोटाले के कॉपिया भी जलकर खाक हो गई हालांकि इस मामले पर बोलते हुए एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि इस अगलगी से टॉपर घोटाले किस पर कोई असर नहीं पड़ेगा....Body:इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कोतवाली थाने के माल खाने में लगी आग में कॉपर घोटाले से जुड़ी हुई कुछ कॉपी या जली तो जरूर है और टॉपर घोटाले का केस अभी ट्रायल मोड में है और इस केस से जुड़ी कुछ कॉपी या इस अगलगी में जल गई है जिसे सुखाकर साक्ष्य के तौर पर रखा जा रहा है इससे केस के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ेगाConclusion:वह स्वर्ण प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अगलगी में कोतवाली थाने में सीज किए गए कुछ रैपर और महुआ जल गए हैं..….

वही इस अगलगी के बाद कोतवाली थाने का एक अलग ही नजारा देखने को मिला इस थाने के मालखाने में रखी गई टॉपर घोटाले से जुड़ी हुई कॉपियों में लगी आग से बची कॉपियों को थाने के बाहर रखकर सुखाने की जुगत में पुलिसकर्मी नजर आए.... हालांकि इस पूरे मामले पर बोलते हुए एएसपी सुप्रभात ने कहा है कि इस अगलगी से टॉपर घोटाले के मेरिट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा...।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.