ETV Bharat / state

चौबे ने तेजस्वी को बताया 'बऊआ', कहा- लालू के रास्ते ना चलें, पहले कर लें ज्ञान अर्जित - corona testing

तेजस्वी यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ें करते हुए सरकार पर हमला बोला. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रतिक्रिया देते हुए उनपर पलटवार किया है. चौबे ने उन्हें बच्चा बताया है. पढ़ें और देखें...

नई दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट
नई दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में बिहार सरकार की केंद्र सरकार हर संभव सहायता कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय से निरंतर संपर्क में है. मैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के संपर्क में बना हुआ हूं. सभी चीजों पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को अब तक 500 वेंटीलेटर दे चुकी है. केंद्र ने 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगायी गयी है, अब तक 750 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बिहार को दी जा चुकी हैं. आने वाले समय में 2500 और देंगे. बिहार में प्रतिदिन 80 हजार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. रिकवरी रेट 63% है, जो की काफी अच्छा है. मृत्यु दर भी काफी कम है. प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल हर जगह मरीजों का इलाज अच्छे से हो रहा है.

नई दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

तेजस्वी के बयान पर पलटवार
अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी बच्चे हैं, उनको किसी चीज की जानकारी नहीं है. उनको पहले पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए. ज्ञान अर्जित करना चाहिए. अपने पिता लालू प्रसाद की तरह भ्रष्टाचार के रास्ते पर न चलें. लालू परिवार ने जयप्रकाश नारायण यादव की आत्मा को भी अशांत कर दिया है. बिहार सरकार आंकड़े नहीं छुपा रही है, ना हेराफेरी कर रही है, जो सही आंकड़ा है वह दे रही है.

तेजस्वी का बयान
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि बिहार में पहले 10 हजार लोगों की जांच होती थी, तब 3 हजार मरीज सामने आते थे. अब 75 हजार लोगों की जांच हो रही है, तब भी 3 हजार 500 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सरकार आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना कमीशन के स्वास्थ्य विभाग में कोई काम नहीं होता.

चौबे ने आगे कहा कि कोरोना के वैक्सीन पर भी जोर शोर से काम चल रहा है, वैज्ञानिक लोग भी लगे हुए हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी हुई है. जल्द अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में बिहार सरकार की केंद्र सरकार हर संभव सहायता कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय से निरंतर संपर्क में है. मैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के संपर्क में बना हुआ हूं. सभी चीजों पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को अब तक 500 वेंटीलेटर दे चुकी है. केंद्र ने 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगायी गयी है, अब तक 750 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बिहार को दी जा चुकी हैं. आने वाले समय में 2500 और देंगे. बिहार में प्रतिदिन 80 हजार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. रिकवरी रेट 63% है, जो की काफी अच्छा है. मृत्यु दर भी काफी कम है. प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल हर जगह मरीजों का इलाज अच्छे से हो रहा है.

नई दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

तेजस्वी के बयान पर पलटवार
अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी बच्चे हैं, उनको किसी चीज की जानकारी नहीं है. उनको पहले पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए. ज्ञान अर्जित करना चाहिए. अपने पिता लालू प्रसाद की तरह भ्रष्टाचार के रास्ते पर न चलें. लालू परिवार ने जयप्रकाश नारायण यादव की आत्मा को भी अशांत कर दिया है. बिहार सरकार आंकड़े नहीं छुपा रही है, ना हेराफेरी कर रही है, जो सही आंकड़ा है वह दे रही है.

तेजस्वी का बयान
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि बिहार में पहले 10 हजार लोगों की जांच होती थी, तब 3 हजार मरीज सामने आते थे. अब 75 हजार लोगों की जांच हो रही है, तब भी 3 हजार 500 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सरकार आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना कमीशन के स्वास्थ्य विभाग में कोई काम नहीं होता.

चौबे ने आगे कहा कि कोरोना के वैक्सीन पर भी जोर शोर से काम चल रहा है, वैज्ञानिक लोग भी लगे हुए हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी हुई है. जल्द अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.