नई दिल्ली/पटना: देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री नीर्मला सीतारमण आम बजट पेश किया. इस बजट को सरकार ऐतिहासिक, संतुलित, लोकप्रिय और विपक्ष के दांत खट्टे करने वाला बजट बता रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा कि यह कितना लोकप्रिय बजट है, लेकिन जनता को साफ दिखाई दे रहा है.
'विपक्ष चश्मा लगा कर देखें बजट'
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह मोदी जी का प्रचार तंत्र है, जितनी मर्जी अंक दे दीजिए. इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस और विपक्ष को यह दिखाई नहीं दे रहा है कि यह कितना लोकप्रिय और जन सरोकारी बजट है. सरकार की बजट पर विपक्ष की तल्ख टिप्पणी के जवाब में चौबे ने कहा कि हमने चश्मे की कीमत कम कर दी है. विपक्ष को चाहिए यदि उन्हें दिखाई नहीं दे रहा तो चश्मा लगा कर देखें, इस बजट में आम आदमी के लिए क्या है.
'व्यापारियों का रखा गया है विशेष ध्यान'
अश्विनी चौबे ने कहा कि यह मोदी सरकार का लोकप्रिय बजट है, जिसे एक महिला वित्त मंत्री ने पेश किया है. इसमें महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. एक करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन करने पर दो लाख की कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर वर्ग के हितों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए इस तरह के फैसले किए गए हैं.
'विपक्ष का सवाल बेईमानी है'
अश्विनी चौबे ने विपक्ष के इस आरोप को सिरे से नकार दिया जिसमें महिलाओं के हितों का ध्यान नहीं रखने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि ये सरासर गलत है. विपक्ष को बजट गहराई से जानने पर पता चलेगा कि यह बजट कितना जन सरोकारी, लोकप्रिय और ऐतिहासिक है.