ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने AES को लेकर एडवाइजरी जारी करने और बैठक करने का दिया निर्देश - Ashwini Choubey holds meeting with officials

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेलाइटिय सिंड्रोम (एईएस) एवं राज्य में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या की मौजूदा स्थिति एवं अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:30 PM IST

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेलाइटिय सिंड्रोम (एईएस) एवं राज्य में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या की मौजूदा स्थिति एवं अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- बिहार के मंत्रियों के बंगले की कहानी, किसी के लिए लकी तो किसी के लिए रहा अनलकी

अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने एईएस को लेकर उठाए गए अभी तक के कदमों की जानकारी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अभी से तैयार रहें. बैठक में मुजफ्फरपुर में 2019 में दौरा किए अधिकारी मौजूद थे.

चौबे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को अपने स्तर पर मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी करे. लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क में रहने एवं वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने के लिए भी निर्देशित किया गया.

'अभी से सतर्क रहने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क रहने की जरूरत है. जागरूकता पर बल देने की आवश्यकता है. उन्होंने इससे संबंधित लेबोरेटरी आदि की भी जानकारी हासिल की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार से लगातार वह संपर्क में रहें. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बैठक में बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति भी जानी.

'होली के दौरान रहे ज्यादा सतर्क'
चौबे ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है. इसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. बैठक में मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, नालंदा बेतिया, बक्सर, बांका, गोपालगंज और कैमूर में आरटी पीसीआर लेबोरेटरी के इंस्टालेशन आदि की जानकारी प्राप्त की. 9 मेडिकल कॉलेजों में आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति एवं आरएनए मशीन के अपग्रेडेशन से भी अवगत हुए.

ये भी पढ़ें- बिहार में फल-फूल रहा बालू का काला खेल, सरकार नहीं लगा पा रही रोक

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर राज्य सरकार से संपर्क में रहकर टेस्टिंग मशीन इंस्टलेशन एवं अपग्रेडेशन से संबंधित जो कार्य है, उसमें गति प्रदान की जाए. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव व वैज्ञानिक डॉक्टर निवेदिता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे.

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेलाइटिय सिंड्रोम (एईएस) एवं राज्य में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या की मौजूदा स्थिति एवं अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- बिहार के मंत्रियों के बंगले की कहानी, किसी के लिए लकी तो किसी के लिए रहा अनलकी

अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने एईएस को लेकर उठाए गए अभी तक के कदमों की जानकारी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अभी से तैयार रहें. बैठक में मुजफ्फरपुर में 2019 में दौरा किए अधिकारी मौजूद थे.

चौबे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को अपने स्तर पर मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी करे. लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क में रहने एवं वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने के लिए भी निर्देशित किया गया.

'अभी से सतर्क रहने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क रहने की जरूरत है. जागरूकता पर बल देने की आवश्यकता है. उन्होंने इससे संबंधित लेबोरेटरी आदि की भी जानकारी हासिल की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार से लगातार वह संपर्क में रहें. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बैठक में बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति भी जानी.

'होली के दौरान रहे ज्यादा सतर्क'
चौबे ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है. इसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. बैठक में मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, नालंदा बेतिया, बक्सर, बांका, गोपालगंज और कैमूर में आरटी पीसीआर लेबोरेटरी के इंस्टालेशन आदि की जानकारी प्राप्त की. 9 मेडिकल कॉलेजों में आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति एवं आरएनए मशीन के अपग्रेडेशन से भी अवगत हुए.

ये भी पढ़ें- बिहार में फल-फूल रहा बालू का काला खेल, सरकार नहीं लगा पा रही रोक

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर राज्य सरकार से संपर्क में रहकर टेस्टिंग मशीन इंस्टलेशन एवं अपग्रेडेशन से संबंधित जो कार्य है, उसमें गति प्रदान की जाए. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव व वैज्ञानिक डॉक्टर निवेदिता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.