नई दिल्ली/पटना: बिहार में भारी बारिश और पटना में जलजमाव के बाद महामारी का खतरा मंडरा रहा है. इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से हाईलेवल की मेडिकल टीम पटना भेजी गई है. टीम कैंप लगाकर डेंगू और मलेरिया को कम कर करने के लिए काम कर रही है.
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही है मदद
अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना और भागलपुर में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. डेंगू प्रभावित इलाकों में हाई लेवल की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों की हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि 10 दिनों से कैंप जारी है, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. अश्विनी चौबे ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो इसकी कोशिश की जा रही है. इसके लिए बिहार और केंद्र सरकार मिलकर लोगों की सहायता में लगी है.
-
पटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/tOtJACrKKw
">पटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/tOtJACrKKwपटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/tOtJACrKKw
नगर निगम प्रयासरत
बता दें कि पटना में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन भी कदम उठा रहा है. मच्छरों के खात्मे के लिए लगातार फॉगिंग और छिड़काव भी किए जा रहे हैं. पीएमसीएच के साथ-साथ पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में भी डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं. पिछले 5 दिनों में डेंगू के 384 मरीज पाए गए हैं. पीएमसीएच में डेंगू के करीब 1200 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं.