पटना: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले पर एक तरफ बिहार सरकार एक्टिव हुई है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अधिक चुनाव की तरफ था. जिस कारण से इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया.
'जरूरत पड़ेगी तो केंद्र भी करेगा मदद'
अश्विनी चौबे ने कहा कि जागरूकता का कार्यक्रम हुआ, लेकिन अब अधिक जागरूकता कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है. जरूरत पड़ेगी तो केंद्र भी मदद करेगा. मुजफ्फरपुर में रिसर्च सेंटर है जहां इस पर काम हो रहा है. अश्विनी चौबे आईजीआईएमएस 500 बेड के भवन शिलान्यास के मौके पर भी मौजूद रहे.
बंगाल मामले में दिखाएंगे पराक्रम
बंगाल मामले को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार से पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. दरअसल,ममता के नीचे से जमीन खिसक गई है. ममता जी को मालूम होना चाहिए कि बिहार में जिस प्रकार एनडीए की जीत हुई है, उस पराक्रम को हम बंगाल में भी दिखाएंगे.