ETV Bharat / state

10 नवंबर के बाद विपक्ष के लोग बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे: अश्विनी चौबे

बिहार महासमर 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने वाला है. इसके लिए चुनाव प्रचार रविवार को थम गया. सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ashwini chaubey
ashwini chaubey
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:39 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने वाला है. इसके लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने बिहार के चार जिलों में रैली की. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री की रैली के बाद एनडीए की लहर ज्यादा बढ़ गई है.

''बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. कल जो मतदान होने वाला है उस क्षेत्र में मैंने लगातार चुनाव प्रचार किया है. जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है.''-अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री

'बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे विपक्ष के लोग'
अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को रिजेक्ट कर देगी. उन्होंने लालू यादव के किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे खुद ट्रबल में हैं, इसीलिए उन्हें बिहार की सरकार ट्रबल में लग रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10 तारीख के बाद विपक्ष के लोग 'बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे.' जनता उन्हें ठीक से जवाब दे रही है.

देखें रिपोर्ट

'विकास करने वाली सरकार चाहती है जनता'
केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग खुद बेरोजगार हैं वो दूसरे को रोजगार देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासन काल में अपहरण उद्योग और रंगदारी का रोजगार दिया जाता था. तेजस्वी फिर से उसी तरह का बिहार बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता विकास करने वाली सरकार लाना चाहती है.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 16 जिले के 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को संपन्न हो गया. दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों के 94 सीटों पर 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने वाला है. इसके लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने बिहार के चार जिलों में रैली की. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री की रैली के बाद एनडीए की लहर ज्यादा बढ़ गई है.

''बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. कल जो मतदान होने वाला है उस क्षेत्र में मैंने लगातार चुनाव प्रचार किया है. जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है.''-अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री

'बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे विपक्ष के लोग'
अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को रिजेक्ट कर देगी. उन्होंने लालू यादव के किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे खुद ट्रबल में हैं, इसीलिए उन्हें बिहार की सरकार ट्रबल में लग रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10 तारीख के बाद विपक्ष के लोग 'बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे.' जनता उन्हें ठीक से जवाब दे रही है.

देखें रिपोर्ट

'विकास करने वाली सरकार चाहती है जनता'
केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग खुद बेरोजगार हैं वो दूसरे को रोजगार देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासन काल में अपहरण उद्योग और रंगदारी का रोजगार दिया जाता था. तेजस्वी फिर से उसी तरह का बिहार बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता विकास करने वाली सरकार लाना चाहती है.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 16 जिले के 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को संपन्न हो गया. दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों के 94 सीटों पर 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.