पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टी अपना जनाधार बढ़ा रही है. इसी क्रम में शिवसेना ने आशुतोष झा को बिहार में अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया है. शिवसेना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद आशुतोष झा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ हमारी सरकार है. बिहार में कोई गठबंधन नहीं है. बिहार में अभी गठबंधन नहीं है तो हम किसी पार्टी को समर्थन भी नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'एक अपराधी रामचरितमानस का ज्ञान दे दुर्भाग्यपूर्ण'- सम्राट चौधरी
"हमारे नेता एकनाथ शिंदे हैं. वह बाला साहब का जो विचार है उसी पर हम लोग चल रहे हैं. बाला साहब का मुख्य कांसेप्ट हिंदुत्व है और उसी पर हम लोग चल रहे हैं. बिहार में हमारा कोई गठबंधन अभी तक नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय में शीर्ष नेतृत्व से जो निर्णय आएगा वह मान्य होगा"- आशुतोष झा, प्रदेश अध्यक्ष, शिवसेना
बिहार में किसी से समझौता नहींः आशुतोष झा ने कहा कि हमारा एजेंडा है कि लोकसभा चुनाव से पहले किस तरह से 40 सीटों पर मजबूती प्रदान करें. 23 तारीख को विपक्षी एकजुटता की बैठक को लेकर होने वाली बैठक के बारे में उन्होंने उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. हमारा मकसद जो है हम उस पर कायम हैं. कौन पार्टी क्या कर रही है इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि बिहार में अभी किसी पार्टी के साथ हमारी पार्टी का समझौता नहीं है.
बाला साहब ठाकरे की विचारधाराः आशुतोष झा ने कहा कि शिवसेना 56 साल पुरानी पार्टी है. इसके संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे थे. हिंदुत्व विचारधारा से कोई समझौता नहीं होगा. उनके विचारधारा को आगे बढ़ाया जाएगा. हम हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं. बता दें कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होते हुए आशुतोष झा संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक पार्टी का विस्तार करना हमारा प्राथमिकता है. राज्य के 38 जिलों में मजबूत कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी.