नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस बिहार में अपने गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए सत्ता विरोधी लहर पर तैरने को तैयार है. बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई कंफ्यूजन नहीं है.
अशोक राम ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन करती है. लेकिन 2014 में हमलोग 12 सीट पर लड़े थे, इस बार ज्यादा सीट पर लड़ने की इच्छा है, 15 सीट पर तो कांग्रेस की तैयारी भी है. 2-3 बार महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत हो गयी है, जल्द ही सीट बंटवारे का एलान हो जाएगा.
अशोक राम ने कहा कि महागठबंधन में कई दल है और महागठबंधन बनाये रखने के लिए उनको भी सीट देनी है, जरूरत हुई तो राजद और कांग्रेस सहयोगी दलों के लिए कुछ सीट छोड़ देगी, बता दें कि अशोक राम समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस बार भी समस्तीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का ही कैंडिडेट खड़ा होगा.