पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जेडीयू में घमासान के बीच नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्री अशोक चौधरी का बयान सामने आया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर जदयू का स्टैंड पहले ही क्लियर था. पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में बिल का समर्थन किया है. क्योंकि इससे किसी के हितों का नुकसान नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी एनआरसी बिहार में लागू नहीं करेगी.
'बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी'
अशोक चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पर प्रशांत किशोर की जो भी राय है, वह उनकी निजी राय है. पार्टी से अलग उनकी राय हो सकती है. लेकिन पार्टी ने अपना स्टैंड बिल्कुल साफ रखा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के साथ हम लोग खड़े हैं और एनआरसी कानून पर भी पार्टी का स्टैंड साफ है. बिहार में किसी भी हालत में एनआरसी लागू नहीं होगा और यदि केंद्र सरकार एनआरसी विधेयक लाती है, तो जदयू इसका विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें:पटना: CAB के खिलाफ राजद दलित प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
'मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर कोई भी नेता बयानबाजी कर ले. लेकिन बिहार में इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते आ रहा है. जो भी राजनीतिक पार्टी जदयू के स्टैंड पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है, उस राजनीतिक पार्टी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए क्या कुछ किया है, पहले यह बताए.
नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जदयू मुसलमानों को वोटर नहीं बल्कि इस प्रदेश का नागरिक मानते हैं और उनके आर्थिक राजनीतिक उत्थान के लिए पार्टी हमेशा से ही प्रयास कर रही है.