पटना: वैश्विक आपदा की इस घड़ी में हर वर्ग गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने लॉक डाउन के दौरान पटना में फंसे पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों की मदद की. छात्रों को खाद्य पदार्थों की कमी ना हो, इसके लिए वह लगातार 20 दिनों से पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों के घर जाकर राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
20 दिनों से बांट रहे सामग्री
पटना के कदम कुआं लोहानीपुर स्थित अपने आवास में कुम्हरार विकास युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ आशीष राहत सामग्री की पैकिंग कर रहे हैं. इस दौरान पैकिंग कर रहे युवा एहतियात भी बरत रहे हैं. हाथों में ग्लव्स और मास्क लगाकर खाद्य सामग्री की पैकिंग की जा रही है. आशीष कहते हैं कि पिछले 20 दिनों से लगातार वह 60 से 70 पैकेट खाद्य सामग्री गरीब असहाय छात्रों के बीच साइकिल और मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर बांट रहे हैं.
बांट रहे कई आवश्यक वस्तुएं
आशीष ने बताया कि एक पैकेट राहत सामग्री का वजन 12 से 13 किलो होता है. जिसमें आटा, चावल, नमक, खाने का तेल, साबुन और अन्य आवश्यक वस्तुएं रहती है. उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की उम्मीदें उनसे बंधी है, तब तक वह अपने कार्यकर्ताओं से चंदा इकट्ठा कर और खुद से पैसा जमा करके लोगों की मदद करेंगे.