पटनाः एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी जनता को धोखा दे रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि न तो सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है और न ही विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है. पहले जेडीयू बीजेपी को भाव नहीं देती, फिर जेडीयू राजद को भाव नहीं देती.
'त्रिध्रुवीय राजनीति की आवश्यकता '
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में बाढ़, अपराध , कोरोना महामारी से जीवन और जीविका दोनों संकट में पड़ गए हैं. राज्य में सब कुछ पूरी तरीके से चौपट है. यहां न शिक्षा है और न रोजगार है. उन्होंने कहा कि अब जनता को त्रिध्रुवीय राजनीति की आवश्यकता है. जनता को नया विकल्प चाहिए.
"बिहार की जनता सब देख रही है कि कौन किस को भाव दे रहा है. हम तो ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार हैं."
-असदुद्दीन ओवैसी
'बातचीत के बाद सीटों पर फैसला'
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी जनता दल के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने अपने गठबंधन का नाम संयुक्त जनतांत्रिक सर्कुलर गठबंधन (USDA) रखा है. वहीं सीटों पर ओवैसी ने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि बैठकर बातचीत होगी फिर सभी चीजें तय की जाएंगी कि किस सीट पर कौन मजबूत है. उसके बाद फैसला लिया जाएगा.
'बदलाव लाने के लिए गठबंधन'
ओवैसी ने कहा कि जो भी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहते हैं हम उनसभी को गठबंधन के लिए निमंत्रण देते हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो भी गठबंधन किया है या करेंगे वो बेहतर बिहार बनाने के लिए और बदलाव लाने के लिए होगा.