पटना: पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय को बिहार राज्य बार काउंसिल का निर्विरोध निर्वाचित सदस्य घोषित किया गया. बिहार राज्य बार काउंसिल के सचिव अशोक कुमार ने इसकी घोषणा की.
बता दें कि काउंसिल के सदस्य कामेश्वर पांडेय की हत्या हो जाने के कारण यह पद रिक्त था. उसी के लिए चुनाव होना था.
लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव रह चुके हैं अरुण
- वहीं अरुण कुमार पांडेय के अलावा कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. अरुण पहले लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव भी रह चुके हैं.