ETV Bharat / state

Patna News: 'कोरोना काल में प्रोत्साहन राशि कलाकारों का अपमान, पेंशन दे सरकार'

बिहार के कलाकार इन दिनों से सरकार के रवैये से नाराज हैं. कोरोना काल में सरकार की ओर से दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि से खुश नहीं है. कलाकारों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि के जरिए हमारा अपमान कर रही है. सरकार को कलाकारों को लाभकारी योजनाएं शुरू करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:42 AM IST

कोरोना काल में प्रोत्साहन राशि कलाकारों का अपमान
कोरोना काल में प्रोत्साहन राशि कलाकारों का अपमान

पटना : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण राज्य में लंबे समय से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम ( Cultural Program) और गतिविधियां पूरी तरीके से बंद है. हालांकि अनलॉक में सरकार ने कई रियायत तो जरूर दी है लेकिन अब तक सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू नहीं हुई. जिस वजह से कला के जरिए से अपनी जीविका चलाने वाले कलाकारों ( Artists Of Bihar ) को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे कलाकार जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने समाज और बिहार के नाम कर दिया. राज्य और देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले कलाकार बिहार सरकार के रवैये से उदास है. पद्म श्री श्याम शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सरकार कलाकारों को प्रोत्साहन राशि की जगह पेंशन दे और उनका जीवन बीमा कराए.

इसे भी पढ़ें : Corona Warriors को क्वार्टर खाली करने का 'तुगलकी' फरमान, पानी की सप्लाई भी बंद

कोरोना काल में मुश्किलें बढ़ी
बिहार में लगभग 20,000 कलाकार हैं. पटना में 2000 से ज्यादा कलाकार रहते हैं. कोरोना काल में आर्थिक तंगी के कारण पटना से काफी संख्या में कलाकार अपने अपने घर लौट चुके हैं. वहीं करीब 20 कलाकारों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं की गई. हालांकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार ने कलाकारों के आर्थिक सहायता के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. एकल प्रस्तुति के लिए 1500 रुपये, समूह के लिए ₹3000 देने का निर्णय लिया गया.

देखें वीडियो

प्रोत्साहन राशि से खुश नहीं कलाकार
प्रोत्साहन राशि को लेकर राज्य के कलाकारों को अपनी कला को लेकर 5 मिनट का वीडियो बनाकर विभाग के वेबसाइट पर ईमेल के माध्यम से या सीधे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. जबकि सरकार की इस योजना से कलाकार खुश नजर नहीं आ रहे हैं. पटना की रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि यदि सरकार हमारे वाकई में मदद करना चाहती है तो कोई योजना शुरू करें जिससे सीधे लाभ कलाकारों को मिले. आज भी काफी संख्या में ऐसे कलाकार हैं, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है. जिससे कि वे वीडियो अपलोड कर सकें.

'आज भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है. उनसे संपर्क करने के लिए हमें पड़ोस में फोन करना पड़ता है. वैसे कलाकार कैसे वीडियो अपलोड कर पाएंगे. ये कलाकारों की मदद नहीं बल्कि कलाकारों का अपमान है. सरकार वाकई मदद करना चाहती है तो विभिन्न राज्यों की तरह कलाकारों को आर्थिक सहायता के लिए योजनाएं चलाएं और कलाकारों को लाभ पहुंचाएं.' :- मनीष महिवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी

इसे भी पढ़ें : मंत्री जयंत राज बोले- 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी में जुटा विभाग

कलाकारों को पेंशन दे सरकार
वहीं वरिष्ठ कलाकार सुमन सौरभ ने कहा कि कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य और देश के लिए कार्य करते करते त्याग दिया. कई ऐसे भी हैं जो अब कार्य करने में सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार ( Bihar Government ) को चाहिए कि उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य की तरह बिहार में भी पेंशन योजना की शुरुआत की जाए. वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार सरकार के पैनल में शामिल कलाकार हैं.

सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार
सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार

'सरकार के पैनल में शामिल कलाकारों ने सरकार को कभी जागरूक नहीं किया, ना ही कलाकार के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित किया. ऐसे में जरूरत है कि बिहार सरकार इन सभी मामलों पर ध्यान दें. कलाकार और उनके परिजनों को पेंशन मिले ताकि वह अपनी बाकी की जिंदगी स्वाभिमान के साथ जी सकें.' : -सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार

यह भी पढ़ें: Good News: 5 जुलाई से शुरू होगा 90762 प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन

पटना : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण राज्य में लंबे समय से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम ( Cultural Program) और गतिविधियां पूरी तरीके से बंद है. हालांकि अनलॉक में सरकार ने कई रियायत तो जरूर दी है लेकिन अब तक सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू नहीं हुई. जिस वजह से कला के जरिए से अपनी जीविका चलाने वाले कलाकारों ( Artists Of Bihar ) को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे कलाकार जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने समाज और बिहार के नाम कर दिया. राज्य और देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले कलाकार बिहार सरकार के रवैये से उदास है. पद्म श्री श्याम शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सरकार कलाकारों को प्रोत्साहन राशि की जगह पेंशन दे और उनका जीवन बीमा कराए.

इसे भी पढ़ें : Corona Warriors को क्वार्टर खाली करने का 'तुगलकी' फरमान, पानी की सप्लाई भी बंद

कोरोना काल में मुश्किलें बढ़ी
बिहार में लगभग 20,000 कलाकार हैं. पटना में 2000 से ज्यादा कलाकार रहते हैं. कोरोना काल में आर्थिक तंगी के कारण पटना से काफी संख्या में कलाकार अपने अपने घर लौट चुके हैं. वहीं करीब 20 कलाकारों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं की गई. हालांकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार ने कलाकारों के आर्थिक सहायता के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. एकल प्रस्तुति के लिए 1500 रुपये, समूह के लिए ₹3000 देने का निर्णय लिया गया.

देखें वीडियो

प्रोत्साहन राशि से खुश नहीं कलाकार
प्रोत्साहन राशि को लेकर राज्य के कलाकारों को अपनी कला को लेकर 5 मिनट का वीडियो बनाकर विभाग के वेबसाइट पर ईमेल के माध्यम से या सीधे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. जबकि सरकार की इस योजना से कलाकार खुश नजर नहीं आ रहे हैं. पटना की रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि यदि सरकार हमारे वाकई में मदद करना चाहती है तो कोई योजना शुरू करें जिससे सीधे लाभ कलाकारों को मिले. आज भी काफी संख्या में ऐसे कलाकार हैं, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है. जिससे कि वे वीडियो अपलोड कर सकें.

'आज भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है. उनसे संपर्क करने के लिए हमें पड़ोस में फोन करना पड़ता है. वैसे कलाकार कैसे वीडियो अपलोड कर पाएंगे. ये कलाकारों की मदद नहीं बल्कि कलाकारों का अपमान है. सरकार वाकई मदद करना चाहती है तो विभिन्न राज्यों की तरह कलाकारों को आर्थिक सहायता के लिए योजनाएं चलाएं और कलाकारों को लाभ पहुंचाएं.' :- मनीष महिवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी

इसे भी पढ़ें : मंत्री जयंत राज बोले- 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी में जुटा विभाग

कलाकारों को पेंशन दे सरकार
वहीं वरिष्ठ कलाकार सुमन सौरभ ने कहा कि कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य और देश के लिए कार्य करते करते त्याग दिया. कई ऐसे भी हैं जो अब कार्य करने में सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार ( Bihar Government ) को चाहिए कि उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य की तरह बिहार में भी पेंशन योजना की शुरुआत की जाए. वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार सरकार के पैनल में शामिल कलाकार हैं.

सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार
सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार

'सरकार के पैनल में शामिल कलाकारों ने सरकार को कभी जागरूक नहीं किया, ना ही कलाकार के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित किया. ऐसे में जरूरत है कि बिहार सरकार इन सभी मामलों पर ध्यान दें. कलाकार और उनके परिजनों को पेंशन मिले ताकि वह अपनी बाकी की जिंदगी स्वाभिमान के साथ जी सकें.' : -सुमन सौरभ, वरिष्ठ कलाकार

यह भी पढ़ें: Good News: 5 जुलाई से शुरू होगा 90762 प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.