पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने आयुष मंत्रालय को होम्योपैथिक दवा निःशुल्क बांटने की सहमति दे दी है. अब राजधानी पटना में कई जगहों पर शिविर लगाकर दवा आर्सेनिक 30 निःशुल्क बांटी जा रही है. ताकि लोगों को कोरोना जैसी भयकंर बीमारी से निजात दिलाया जा सके.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी तक दुनिया में कोई भी देश नहीं बना पाया है. आयुष मंत्रालय की ओर से केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद ने आर्सेनिक 30 दावा बनाई है. इसे बिहार सरकार ने भी मंजूरी दे दी है.
इम्युनिटी पावर बढ़ाती है दवा
इसी कड़ी में सोमवार को वार्ड 59 में निगम पार्षद नीलम देवी के नेतृत्व में डॉ विभा कुमारी की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की थर्मोस्क्रीनिंग कर दवा का वितरण किया. साथ ही इस दवा का प्रयोग कैसे करें, इसके बारे में भी लोगों को बताया. डॉ विभा ने आर्सेनिक 30 के बारे में बताया कि यह दवा शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाती और मजबूत करती है. इस दवा से कोविड-19 जैसी महमारी से आसानी से लड़ा जा सकता है.
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे दवा
वहीं निगम पार्षद नीलम कुमारी ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को कोरोना से बचाना है. बिहार सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अपने वार्ड में शिविर लगाकर सभी जनता तक दवा पहुंचे, यही हमारा मकसद है.