पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार में महीने के प्रथम तीन सोमवार को लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम के जनता दरबार (CM Janata Darbar) में पहुंच रहे हैं. वहीं साढ़े तीन लाख का बिजली बिल आने से परेशान संध्या देवी दरभंगा से यहां आयी. उन्होंने बताया कि उनके पास एक रूम है. लेकिन लाखों का बिजली बिल आ रहा है. विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगाने के बावजूद इसमे सुधार नहीं हुआ. जिससे परेशान और हताश होकर अपनी अर्जी लेकर सीएम के दरबार पहुंची.
ये भी पढ़ें- जनता दरबार में अधिकारी से बोले सीएमः जरा देखिये कैसे हुआ है नहर का काम कि गांव की फसल हो रही बर्बाद
संध्या देवी का कहना है कि 2016 में पहले 46 सौ का बिल आया था. जिसे सुधरवाने गये तो 3 महीने बाद 22 हजार का बिल आ गया. इसके बाद लगातार बिल बढ़ता गया और अब यह बढ़कर साढ़े तीन लाख का बिल पहुंच गया. वह लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने थक-हारकर उपभोक्ता न्यायालय की शरण ली. लेकिन अभी तक उसमें भी कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद वह मुख्यमंत्री कार्यालय में बिजली बिल और सभी डॉक्यूमेंट भेजकर न्याय की गुहार लगायी. लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- सर... मनमानी कर रहे हैं मुखिया, मारपीट कर केस में फंसा देते हैं
बता दें कि बिजली विभाग में अनियमितता के कई मामले उजागर होते रहे हैं. दरभंगा से आयी संध्या देवी का मामला भी बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण है. चूड़ी बेचकर परिवार चलाने वाली संध्या देवी के पास केवल एक कमरा है. लेकिन उनका बिजली बिल साढ़े तीन लाख आ गया. वहीं, अब अधिकारियों का कहना कि कम से कम दो लाख रुपये जमा करना होगा. इससे परेशान संध्या देवी मुख्यमंत्री से जनता दरबार पहुंची और न्याय की मांग की.