ETV Bharat / state

Army Recruitment 2023: युवाओं का जोश होगा हाई, 23 नवंबर से पटना में आर्मी की बहाली शुरू - Bihar News

बिहार के पटना में सेना बहाली की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू (Army Recruitment In Patna) होगी. आर्मी जीडी के साथ-साथ ऑफिसर की भी बहाली होगी. देश की सेवा करने वाले महिला-पुरुष दानापुर कैंट पहुंचकर रैली में भाग ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 6:47 AM IST

पटनाः बिहार के युवाओं को जोश हाई करने का समय आ गया है. 23 नवंबर से पटना में आर्मी बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. यह बहाली 11 दिनों तक चलेगी, जिसमें जीडी के साथ-साथ ऑफिसर को भर्ती किया जाएगा. इसमें महिलाएं भी भाग ले सकती हैं. इसकी जानकारी पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इस बहाली में 7 से 8 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.

"23 नवंबर से 11 दिनों तक बहाली की जाएगी. इस बहाली में 7 जिलों के 7-8 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. अभ्ययर्थियों के लिए कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पुलिस बलों की तैनाती, बिजली, पानी शौचालय, पंडाल आदि की व्यवस्था की जाएगी." -डॉ. चंद्रशेखर, डीएम, पटना

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

11 दिनों तक चलेगी बहालीः आर्मी बहाली को लेकर सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय दानापुर और डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान विधि-व्यवस्था, प्रशासनिक प्रबंधन व अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई. भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता के अनुसार वर्ष 2023 के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 23 नवम्बर 2023 से 03 दिसंबर 2023 तक की जाएगी.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

7 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिलः इस बहाली में 23 नवंबर को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटो कारटोग्राफर) की बहाली की जाएगी. 24 से 30 नवंबर तक अग्निवीर श्रेणियों की भर्ती और 02 से 03 दिसंबर 2023 अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना की बहाली होगी. इस बहाली में 7 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, बक्सर व भोजपुर है.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

रैली स्थल में प्रवेश करने का समयः न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी, दानापुर कैंट में आर्मी बहाली होगी. पुरुष के लिए रैली स्थल पर प्रवेश सुबह 02 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा. महिलाओं के लिए 02 दिसंबर और 03 दिसंबर को सुबह 03 बजे से प्रवेश शुरू होगा. इच्छुक उम्मीदवार जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं.

सुविधाओं का रखा जाएगा ख्यालः अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. बैरिकेडिंग, पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, वाटरप्रूफ पंडाल, अभ्यर्थियों के लिए कैंपिग/विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था, चलंत शौचालय व मूत्रालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर बैकअप, उपकरणों की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छता, दूरभाष, ध्वनि विस्तारक यंत्र की सुविधा, डाटा फीडिंग की व्यवस्था, आवासन की सुविधा रहेगी.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

अभ्यर्थियों के लिए चलायी जाएगी बसेंः रैली का संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा. दानापुर व पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर स्वागत केन्द्र भी रहेगा. पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था रहेगी. अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था को दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः

Patna News: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, दानापुर से 3 दलाल गिरफ्तार

सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

रांची में आर्मी इंटेलिजेंस की कार्रवाई, सेना में बहाली के बहाने युवकों से ठगी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार

पटनाः बिहार के युवाओं को जोश हाई करने का समय आ गया है. 23 नवंबर से पटना में आर्मी बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. यह बहाली 11 दिनों तक चलेगी, जिसमें जीडी के साथ-साथ ऑफिसर को भर्ती किया जाएगा. इसमें महिलाएं भी भाग ले सकती हैं. इसकी जानकारी पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इस बहाली में 7 से 8 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.

"23 नवंबर से 11 दिनों तक बहाली की जाएगी. इस बहाली में 7 जिलों के 7-8 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. अभ्ययर्थियों के लिए कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पुलिस बलों की तैनाती, बिजली, पानी शौचालय, पंडाल आदि की व्यवस्था की जाएगी." -डॉ. चंद्रशेखर, डीएम, पटना

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

11 दिनों तक चलेगी बहालीः आर्मी बहाली को लेकर सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय दानापुर और डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान विधि-व्यवस्था, प्रशासनिक प्रबंधन व अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई. भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता के अनुसार वर्ष 2023 के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 23 नवम्बर 2023 से 03 दिसंबर 2023 तक की जाएगी.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

7 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिलः इस बहाली में 23 नवंबर को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटो कारटोग्राफर) की बहाली की जाएगी. 24 से 30 नवंबर तक अग्निवीर श्रेणियों की भर्ती और 02 से 03 दिसंबर 2023 अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना की बहाली होगी. इस बहाली में 7 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, बक्सर व भोजपुर है.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

रैली स्थल में प्रवेश करने का समयः न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी, दानापुर कैंट में आर्मी बहाली होगी. पुरुष के लिए रैली स्थल पर प्रवेश सुबह 02 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा. महिलाओं के लिए 02 दिसंबर और 03 दिसंबर को सुबह 03 बजे से प्रवेश शुरू होगा. इच्छुक उम्मीदवार जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं.

सुविधाओं का रखा जाएगा ख्यालः अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. बैरिकेडिंग, पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, वाटरप्रूफ पंडाल, अभ्यर्थियों के लिए कैंपिग/विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था, चलंत शौचालय व मूत्रालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर बैकअप, उपकरणों की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छता, दूरभाष, ध्वनि विस्तारक यंत्र की सुविधा, डाटा फीडिंग की व्यवस्था, आवासन की सुविधा रहेगी.

पटना में सेना बहाली
पटना में सेना बहाली

अभ्यर्थियों के लिए चलायी जाएगी बसेंः रैली का संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा. दानापुर व पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर स्वागत केन्द्र भी रहेगा. पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था रहेगी. अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था को दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः

Patna News: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, दानापुर से 3 दलाल गिरफ्तार

सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

रांची में आर्मी इंटेलिजेंस की कार्रवाई, सेना में बहाली के बहाने युवकों से ठगी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.