ETV Bharat / state

सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार - thug of patna

दानापुर सेना बहाली में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई है. फर्जी सेना के जवान द्वारा अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस के नाम पर ठगी करने वाले को पकड़ा गया है. आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने आर्मी अस्पताल के बाहर से खदेड़ कर एक दलाल को पकड़ कर दानापुर थाना पुलिस के हवाले किया है.

thug of patna
thug of patna
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 2:14 PM IST

पटना: सेना का जवान बताकर अभ्यर्थियों से मेडिकल फिटनेस के नाम पर ठगी करते हुए आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है. आर्मी अस्पताल के बाहर से इसे धर दबोचा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार दलाल बंटी कुमार सिंह के पास से फर्जी सेना के पारा कमांडो का आईकार्ड, सेना की वर्दी में फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सिक्यूरिटी पास, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल और बाइक समेत सेना बहाली के फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

देखिये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- हाजीपुर: कार्यक्रम में मंत्री की गाड़ी में पहुंचे सहनी के भाई, सदन में उठी बर्खास्तगी की मांग

सेना में बहाली के नाम पर ठगी
गिरफ्तार बंटी ने कई राज्यों में सेना में बहाली करने का जाल बिछाया था. बंटी कुमार सिंह, भोजपुर का मूल निवासी है. जहानाबाद जिले के करौना थाना निवासी रोशन कुमार ने मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में रोशन बताया कि दोस्त देवव्रत कुमार, चमौर थाना, मसौढ़ी के साथ सेना में बहाली होने के लिए जनवरी 2021 में दानापुर छावनी क्षेत्र में घूमने के दौरान बंटी कुमार सिंह की मुलाकात हुई थी.

thug of patna
सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बंटी ने बताया कि सेना में भर्ती कराने का 8 लाख रुपये लेता हूं. मैंने और देवव्रत ने सेना बहाली होने के लिए बातचीत की. 1 मार्च 2021 को सगुना मोड़ हमलोग आये और बंटी कुमार के मोबाइल पर बात कर मुलाकात की. बंटी कुमार ने मेडिकल फिटनेस भरने के लिए एक पेपर दिया. तभी हम दोनों को आभास हुआ कि ठगी का शिकार हो गये हैं.- रोशन कुमार, पीड़ित

ठग गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि बंटी सेना के पारा कमांडो के वर्दी पहनकर लोगों को झांसा देकर सेना के नाम पर ठगी करता था. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार सेना दलाल बंटी कुमार सिंह का मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. यह ठग कई राज्यों में सेना बहाली के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार कर चुका है. इसकी छानबीन की जा रही है.

पटना: सेना का जवान बताकर अभ्यर्थियों से मेडिकल फिटनेस के नाम पर ठगी करते हुए आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है. आर्मी अस्पताल के बाहर से इसे धर दबोचा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार दलाल बंटी कुमार सिंह के पास से फर्जी सेना के पारा कमांडो का आईकार्ड, सेना की वर्दी में फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सिक्यूरिटी पास, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल और बाइक समेत सेना बहाली के फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

देखिये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- हाजीपुर: कार्यक्रम में मंत्री की गाड़ी में पहुंचे सहनी के भाई, सदन में उठी बर्खास्तगी की मांग

सेना में बहाली के नाम पर ठगी
गिरफ्तार बंटी ने कई राज्यों में सेना में बहाली करने का जाल बिछाया था. बंटी कुमार सिंह, भोजपुर का मूल निवासी है. जहानाबाद जिले के करौना थाना निवासी रोशन कुमार ने मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में रोशन बताया कि दोस्त देवव्रत कुमार, चमौर थाना, मसौढ़ी के साथ सेना में बहाली होने के लिए जनवरी 2021 में दानापुर छावनी क्षेत्र में घूमने के दौरान बंटी कुमार सिंह की मुलाकात हुई थी.

thug of patna
सेना में बहाली के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बंटी ने बताया कि सेना में भर्ती कराने का 8 लाख रुपये लेता हूं. मैंने और देवव्रत ने सेना बहाली होने के लिए बातचीत की. 1 मार्च 2021 को सगुना मोड़ हमलोग आये और बंटी कुमार के मोबाइल पर बात कर मुलाकात की. बंटी कुमार ने मेडिकल फिटनेस भरने के लिए एक पेपर दिया. तभी हम दोनों को आभास हुआ कि ठगी का शिकार हो गये हैं.- रोशन कुमार, पीड़ित

ठग गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि बंटी सेना के पारा कमांडो के वर्दी पहनकर लोगों को झांसा देकर सेना के नाम पर ठगी करता था. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार सेना दलाल बंटी कुमार सिंह का मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. यह ठग कई राज्यों में सेना बहाली के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार कर चुका है. इसकी छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.