ETV Bharat / state

पटना: स्टेडियम बंद होने के कारण आर्मी और पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सड़क पर प्रैक्टिस करने को मजबूर - Army and police candidates are practicing on road

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़कों पर इन दिनों काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शाम के वक्त लॉन्ग और हाई जंप की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:59 PM IST

पटना: लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन की शुरुआत होने पर पटना के पार्कों में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की अनुमति तो मिल गई. लेकिन, मोइनुल हक स्टेडियम और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद होने के कारण बिहार पुलिस और भारतीय सेना की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रैक्टिस करने में काफी काफी समस्याएं आ रही है. आलम ये है कि छात्रों को मजबूरन सड़कों पर ही प्रैक्टिस करना पड़ रहा है. इस कारण छात्रों को बराबर इंजरी होने का खतरा बना हुआ है.

पटना
सड़क पर प्रैक्टिस करते अभ्यर्थी

दरअसल, राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़कों पर इन दिनों काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शाम के वक्त लॉन्ग और हाई जंप की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर छात्रों को प्रैक्टिस करा रहे 'घातक एकेडमी' के संचालक और एक्स आर्मी पर्सन रंजीत कुमार ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम बंद होने के कारण मजबूरन छात्रों को सड़क पर आना पड़ रहा है.

'रनिंग ट्रैक उपलब्ध नहीं होने से बढ़ी परेशानी'
रंजीत ने आगे बताया कि तमाम सेफ्टी मानकों को ध्यान में रख कर छात्र सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इंजरी का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रैक्टिस के लिए अगर ग्राउंड मिल जाता तो अच्छा होता. उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए 16 सौ मीटर और लड़कियों के लिए एक हजार मीटर का रनिंग ट्रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रैक्टिस में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोड पर प्रैक्टिस करने को मजबूर
वहीं, बिहार दारोगा की प्रैक्टिस कर रही महिला अभ्यर्थी रिंकी सिंह ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मोइनुल हक स्टेडियम जल्द खोल दिए जाए. रिंकी ने कहा कि स्टेडियम बंद होने की वजह से हम रोडपर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं. क्योंकि 3 जुलाई से बिहार होमगार्ड, 8 जुलाई से बिहार पुलिस में ड्राइवर पद और 16 जुलाई से बिहार पुलिस की बहाली है. साथ ही बिहार दारोगा और आर्मी के लिए भी वैकेंसी आने वाली है.

पटना: लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन की शुरुआत होने पर पटना के पार्कों में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की अनुमति तो मिल गई. लेकिन, मोइनुल हक स्टेडियम और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद होने के कारण बिहार पुलिस और भारतीय सेना की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रैक्टिस करने में काफी काफी समस्याएं आ रही है. आलम ये है कि छात्रों को मजबूरन सड़कों पर ही प्रैक्टिस करना पड़ रहा है. इस कारण छात्रों को बराबर इंजरी होने का खतरा बना हुआ है.

पटना
सड़क पर प्रैक्टिस करते अभ्यर्थी

दरअसल, राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़कों पर इन दिनों काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शाम के वक्त लॉन्ग और हाई जंप की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर छात्रों को प्रैक्टिस करा रहे 'घातक एकेडमी' के संचालक और एक्स आर्मी पर्सन रंजीत कुमार ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम बंद होने के कारण मजबूरन छात्रों को सड़क पर आना पड़ रहा है.

'रनिंग ट्रैक उपलब्ध नहीं होने से बढ़ी परेशानी'
रंजीत ने आगे बताया कि तमाम सेफ्टी मानकों को ध्यान में रख कर छात्र सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इंजरी का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रैक्टिस के लिए अगर ग्राउंड मिल जाता तो अच्छा होता. उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए 16 सौ मीटर और लड़कियों के लिए एक हजार मीटर का रनिंग ट्रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रैक्टिस में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोड पर प्रैक्टिस करने को मजबूर
वहीं, बिहार दारोगा की प्रैक्टिस कर रही महिला अभ्यर्थी रिंकी सिंह ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मोइनुल हक स्टेडियम जल्द खोल दिए जाए. रिंकी ने कहा कि स्टेडियम बंद होने की वजह से हम रोडपर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं. क्योंकि 3 जुलाई से बिहार होमगार्ड, 8 जुलाई से बिहार पुलिस में ड्राइवर पद और 16 जुलाई से बिहार पुलिस की बहाली है. साथ ही बिहार दारोगा और आर्मी के लिए भी वैकेंसी आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.