पटना(मोकामा): बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बढ़ते प्रकोप के बाद बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में मोकामा के गोशाला रोड को सील कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बांस की बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया.
वहीं रोड पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही कई लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ भी दिया गया. लॉकडाउन के बावजूद भी मोकामा में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-barh-02-mokama-sil-special-bh10038_20072020120933_2007f_1595227173_1093.jpg)
खुल रही फल-सब्जी की दुकानें
बता दें कि मनाही के बावजूद भी सड़कों पर भीड़-भाड़ देखी जा रही थी. फल और सब्जी विक्रेता सहित कई विक्रेता निर्धारित समय का उल्लंघन करते हुए दुकानदारी करते दिखाई पड़ रहे थे. इसे देखते हुए मोकामा इलाके में गोशाला रोड को बांस के बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-barh-02-mokama-sil-special-bh10038_20072020120933_2007f_1595227173_1017.jpg)
एसडीएम ने दी जानकारी
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि मोकामा में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गोशाला रोड में काफी भीड़-भाड़ देखी जाती है. जिसके कारण इसे सील किया गया. वहीं, किराना और दवा की दुकानें स्थानीय प्रशासन के अनुमति के बाद ही खुलेंगी.