जमशेदपुर/पटना: शहर में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस के सदस्य ने बताया कि बिहार से आने वाले यात्रियों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सीबीआई ने कसा शिकंजा
कैम्प लगाकर की जा रही कोरोना जांच
प्रतिदिन टाटानगर रेलवे स्टेशन में 20 से 35 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जमशेदपुर में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण फैलता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी क्षेत्र में कैम्प लगाकर कोरोना जांच की गति बढ़ा दी गई है.
बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच
इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन में बिहार, बंगाल, दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेन यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर आरपीएफ की निगरानी में मेडिकल टीम के साथ रेलवे सिविल डिफेंस की टीम यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है.
रैपिड एंटीजन किट से हो रही जांच
यात्री मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कतारबद्ध खड़े होकर कोरोना जांच करवा रहे हैं. रैपिड एंटीजन किट से जांच के बाद जिन यात्रियों की निगेटिव रिपोर्ट आ रही है, उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें...बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
पॉजिटिव मरीजों को कंटेन्मेंट जोन में बैठाया जा रहा
सभी यात्रियों की रखी जा रही पूरी मेडिकल डिटेल
सभी यात्रियों का नाम पता, मोबाइल नंबर के साथ पूरी डिटेल मेडिकल की टीम लिख रही है. टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस के सदस्य डी आनंद राव ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए बंगाल, मुम्बई, दिल्ली और बिहार से आने वाली ट्रेन से टाटानगर उतरने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
बिहार से आने वाली ट्रेन के यात्रियों में पॉजिटिव रिपोर्ट ज्यादा देखी जा रही है. जबकि, वर्तमान में टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. आम जनता को मास्क के अलावा और भी सावधानी बरतने की जरूरत है.