पटना:बिहार के प्रारंभिक स्कूलों (Primary School Of Bihar) में 3523 फिजिकल टीचर (Physical Teachers In Bihar) के नियुक्ति की अनुमति शिक्षा विभाग को सामान प्रशासन विभाग से मिल गई है. अब जल्द ही शिक्षा विभाग इसको लेकर एक संकल्प जारी करेगा और इसके तुरंत बाद बहाली का शेड्यूल (Teacher Recruitment Schedule 2021) भी जारी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरीः प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल टीचर के पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ
बता दें कि बिहार कैबिनेट पहले ही 8386 पदों पर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए मुहर लगा चुका है. राइट टू एजुकेशन के प्रावधान के मुताबिक ऐसे प्रारंभिक स्कूल जहां 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स नामांकित हैं, वहां 1-1 फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है.
ये भी पढ़ें- टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी
बिहार में 8386 पदों का सृजन (Physical Teachers Vacancies In Bihar) किया गया है और इन आवंटित पदों के हिसाब से पिछले दिनों जो पात्रता परीक्षा हुई थी, उसमें सिर्फ 3523 अभ्यर्थी सफल हो पाए थे. इसलिए फिलहाल स्कूलों में 3523 ही फिजिकल टीचर की नियुक्ति होगी. इसके अगले चरण में पात्रता परीक्षा पास करने वाले बाकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग तिथि में हो सकता है बदलाव, जनवरी मेंं बहाली के आसार
दरअसल यह पूरी बहाली छठे चरण के शिक्षक नियोजन की है. जिसमें प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 90762 पद पर छठे चरण में बहाली की प्रक्रिया चल रही है और इधर 3523 पदों पर शारीरिक शिक्षक के पद पर बहाली अब शुरू होगी. फिजिकल टीचर के पद पर बहाली का संकल्प शुक्रवार को जारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में JDU पर फिर भारी पड़ सकता है शिक्षकों का मुद्दा, NDA ने कहा-'शिक्षकों की परेशानी तो हम ही दूर करेंगे'
यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नियुक्ति होने के बाद शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को प्रति माह 8000 रुपये वेतन मिलेगा. इसमें सालाना 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में हाल ही में सम्पन्न विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आए इससे जुड़े सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ कर दिया था कि, पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के समाप्त होने के एक महीने के अंदर शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति विज्ञापित हो जाएगी. इसलिए अब पंचायत चुनाव के ठीक बाद इस नियुक्ति के लिए अनुमति दी गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP