पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) की तरफ से स्नातक (सत्र 2022-25) और स्नातकोत्तर (2022-24) के रेगुलर और वोकेशनल एबीलिस, एमबीए और एमसीए और वैसे छात्र, जिनका अभी तक पंजीयन नहीं हो पाया है. उनको एक मौका और दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र हित में छात्रों और अभिभावकों के विशेष आग्रह पर पंजीयन कराने का अंतिम अवसर प्रदान कराया जा रहा है. ऐसे में 6 जनवरी तक छात्र पंजीकरण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक, शिक्षक ही समाज में करा सकते हैं परिवर्तन: कुलाधिपति
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पंजीकरण: पंजीयन से वंचित छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर 5 जनवरी से छह जनवरी तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे. पीपीयू से स्नातक कर चुके छात्रों को पंजीयन नहीं कराना है. छात्रों को अपना माइग्रेशन (प्रव्रजन प्रमाण पत्र) अपलोड करने के बाद पीजी में विलंब शुल्क के साथ 561 रुपये और यूजी में पंजीयन के लिए बिहार बोर्ड के छात्रों को 411 रुपये और अन्य बोर्ड के छात्रों को 561 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
सब्सिडियरी और कंपोजिशन पेपर में त्रुटि नहीं होनी चाहिए: पंजीयन फार्म सबमिट करने के बाद शुल्क जमा करने की रसीद की छायाप्रति और संबंधित कागजात महाविद्यालय में जमा करना होगा. पीपीयू पीजी में नामांकित छात्रों को उक्त कागजात विश्वविद्यालय काउण्टर पर और महाविद्यालय स्नातकोत्तर केंद्रों में नामांकित छात्रों को अपने संबंधित महाविद्यालय में जमा करना होगा. महाविद्यालय पंजीयन फार्म और संबंधित कागजातों को शुल्क जमा करने की रसीद प्राप्त करने के बाद अगर किसी छात्र के सब्सिडियरी एवं कंपोजिशन पेपर में कोई त्रुटि हो तो उसे संशोधित करते हुए वैलिडेट करेंगे.