-
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी।
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऑनलाइन आवेदन देने के लिए विभागीय वेबसाईटhttps://t.co/yhfqWO6pXM पर संपर्क करें।@BC_EBC_Bihar #BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/bii2TYHzoo
">मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी।
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 24, 2023
ऑनलाइन आवेदन देने के लिए विभागीय वेबसाईटhttps://t.co/yhfqWO6pXM पर संपर्क करें।@BC_EBC_Bihar #BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/bii2TYHzooमुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी।
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 24, 2023
ऑनलाइन आवेदन देने के लिए विभागीय वेबसाईटhttps://t.co/yhfqWO6pXM पर संपर्क करें।@BC_EBC_Bihar #BiharBCAndEBCWelfareDept pic.twitter.com/bii2TYHzoo
पटना : बिहार सरकार की ओर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक है अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत बीपीएससी की पीटी परीक्षा पास करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है. अभी हाल में ही 69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले इस वर्ग के अभ्यर्थियों से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.
कहां और कैसे करें आवेदन : सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले विभागीय वेबसाइट - https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित कॉपी, आधार कार्ड, आधार लिंक्ड एक्टिव बैंक खाता के पासबुक की कॉपी, कैंसिल चेक की कॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करना है.
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी योग्यता : अभ्यर्थी बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए. बिहार सरकार के अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सदस्य होना चाहिए. बीपीएससी की ओर से आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पास होना चाहिए. किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक बार ही देय होगा. अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट - https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html पर जाकर देख सकते हैं या फिर - 0612-2215406 पर संपर्क कर सकते हैं.
आवदेन के लिए क्या है जरूरी : इस योजना का जो अभ्यर्थी लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन ऑवेदन करने के लिए अपना एक सक्रिय ई-मेल आईडी होना चाहिए. क्योंकि अभ्यर्थियों को आवश्यक सूचनाएं उनके मेल पर ही दी जाएगी. योजना से जुड़ी अपडेट के लिए अपना मेल हमेशा चेक करते रहे. ऑनलाइन माध्यम से अभ्यर्थी वांछित सभी सूचनाएं सही-सही अंकित करें.
ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता