ETV Bharat / state

दो पहिया वाहन के लिए फैंसी नंबर लेना हुआ आसान, शुल्क में भी भारी कटौती - Transport Secretary on fancy number

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि घर बैठे ही ऑनलाइन अपना मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं. इसके शुल्क में भी भारी कटौती की गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 8:20 PM IST

पटना: अपने वाहन में मनचाहा नंबर पाने की इच्छा किसे नहीं होती, लेकिन चॉइस नंबर के लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है. लिहाजा इसके लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई थी. उसके बाद दोपहिया वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है. अब आप अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर कम रेट पर पा सकते हैं.

फैंसी नंबर के शुल्क में भारी कटौती
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक रेट अधिक होने के कारण मनपसंद नंबर नहीं ले पाते थे. इसलिए मनपसंद नंबर के दरों में कमी की गई है. उन्होंने बताया कि अब 0101, 0100, 0012, 1234 जैसे मनपसंद नंबर के लिए आधार शुल्क में 20,000 रुपये की कमी की गई है. पहले इसी नंबर की इच्छा रखने वालों के गैर परिवहन वाहन के लिए 35,000 रुपये लगते थे. जिसे घटाकर 15,000 रुपये कर दिए गए हैं.

वहीं, 0121, 0123, 0151 जैसे मनपसंद नंबर के लिए शुल्क 16,000 से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कोई अन्य निबंधन संख्या जिसे चालू सीरीज में मनपसंद निबंधन संख्या के रूप में शामिल किया गया है. उसमें भी 10,000 रुपये की कमी की गई है और अब वह 5,000 रुपये में मिल सकता है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल(फाइल फोटो)

आवेदन करना हुआ आसान
परिवहन सचिव ने बताया कि नंबर लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अब आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं. अपनी गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर पाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फैंसी नंबर में एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में बोली लगेगी और अधिकतम बोली लगाने वाले को वह नंबर दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और आवेदक बोली और निष्कर्ष को स्वयं भाग लेकर देख सकेंगे.

पटना: अपने वाहन में मनचाहा नंबर पाने की इच्छा किसे नहीं होती, लेकिन चॉइस नंबर के लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है. लिहाजा इसके लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई थी. उसके बाद दोपहिया वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है. अब आप अपने वाहन के लिए मनपसंद नंबर कम रेट पर पा सकते हैं.

फैंसी नंबर के शुल्क में भारी कटौती
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक रेट अधिक होने के कारण मनपसंद नंबर नहीं ले पाते थे. इसलिए मनपसंद नंबर के दरों में कमी की गई है. उन्होंने बताया कि अब 0101, 0100, 0012, 1234 जैसे मनपसंद नंबर के लिए आधार शुल्क में 20,000 रुपये की कमी की गई है. पहले इसी नंबर की इच्छा रखने वालों के गैर परिवहन वाहन के लिए 35,000 रुपये लगते थे. जिसे घटाकर 15,000 रुपये कर दिए गए हैं.

वहीं, 0121, 0123, 0151 जैसे मनपसंद नंबर के लिए शुल्क 16,000 से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कोई अन्य निबंधन संख्या जिसे चालू सीरीज में मनपसंद निबंधन संख्या के रूप में शामिल किया गया है. उसमें भी 10,000 रुपये की कमी की गई है और अब वह 5,000 रुपये में मिल सकता है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल(फाइल फोटो)

आवेदन करना हुआ आसान
परिवहन सचिव ने बताया कि नंबर लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अब आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना मनपसंद नंबर बुक कर सकते हैं. अपनी गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर पाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फैंसी नंबर में एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में बोली लगेगी और अधिकतम बोली लगाने वाले को वह नंबर दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और आवेदक बोली और निष्कर्ष को स्वयं भाग लेकर देख सकेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.